सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Prahlad Kakkar On Aishwarya And Abhishek Bachchan Divorce Rumours She Is Too Close To Her Mother Nothing Else

Aishwarya Rai: ‘वो घर की बहू हैं’, ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक पर बोले प्रह्लाद; कहा- ऐश ने हमेशा मर्यादा रखी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 17 Sep 2025 02:45 PM IST
सार

Aishwarya-Abhishek Divorce Rumours: समय-समय पर फिल्मी गलियारों में ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरें आना अब आम बात हो गई है। हालांकि, हर बार ये सिर्फ अफवाहें ही होती हैं। अब प्रह्लाद कक्कड़ ने दोनों की शादी और ऐश के मां के यहां जाने के पीछे की असलियत बताई है।

विज्ञापन
Prahlad Kakkar On Aishwarya And Abhishek Bachchan Divorce Rumours She Is Too Close To Her Mother Nothing Else
ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और प्रह्लाद कक्कड़ - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें अक्सर एंटरटेनमेंट की गलियों में घूमती रहती हैं। कई बार ऐसी खबरें आईं कि दोनों की शादी में सबकुछ ठीक नहीं रह रहा है और ऐश्वर्या अपनी मां के साथ रहती हैं। हालांकि, अभिषेक या ऐश्वर्या ने इन पर कभी कोई खास तवज्जो नहीं दिया। इन चर्चाओं के बीच दोनों ने कई मौकों पर एक साथ नजर आकर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। अब ऐड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी, तलाक और जया बच्चन से ऐश्वर्या के रिश्ते पर बात की है।

Trending Videos

अपनी मां के काफी करीब हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या की मां के घर वाली बिल्डिंग में ही रहने वाले प्रह्लाद कक्कड़ ने अब ऐश-अभिषेक की शादी और ऐश के अपनी मां के घर रहने के पीछे की सच्चाई बताई है। विक्की लालवानी के साथ बातचीत के दौरान प्रह्लाद ने बताया कि मैं ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय की बिल्डिंग में रहता हूं और जानता हूं कि बिल्डिंग में ऐश्वर्या कितना वक्त बिताती हैं। वह अपनी मां के घर आती हैं क्योंकि उनकी तबीयत नहीं ठीक है। ऐश्वर्या अपनी बेटी को स्कूल भेजने जाती हैं और फिर उसे लेने जाती हैं। इस बीच उनके पास वक्त होता है तो अपनी मां के पास आ जाती हैं। उनके साथ वक्त बिताती हैं। इसके बाद बेटी को लेकर चली जाती हैं। मैं जानता हूं कि वह अपनी मां के कितनी करीब हैं और उनकी कितनी चिंता करती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

अभी भी घर चलाती हैं ऐश्वर्या
प्रह्लाद कक्कड़ से पूछा गया कि ऐश्वर्या तलाक लेने का सोच रही थीं क्योंकि उन्हें अपनी सास जया बच्चन और ननद श्वेता से दिक्कत है। इस पर प्रह्लाद ने कहा कि तो क्या हुआ? वह घर की बहू हैं और अभी भी घर चलाती हैं। मैं जानता हूं कि उन खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी। क्योंकि मुझे पता है कि वह वहां क्यों आती थीं। लोग बोल रहे थे कि वह शादी खत्म कर रही हैं और अपनी मां के साथ रह रही हैं। वह बस आकर उतनी देर वहां वक्त बिता रही थीं, जितनी देर बेटी स्कूल में होती थी। संडे को वह नहीं आती थीं। मुझे उनकी चिंताएं पता हैं। कभी-कभी अभिषेक भी आकर उनकी मां से मिलते थे।


यह खबर भी पढ़ेंः Salman Khan: ‘वो दीवार पर अपना सिर पटकते थे’, प्रह्लाद कक्कड़ का खुलासा- ऐश्वर्या को लेकर जुनूनी थे सलमान

लोगों को जो कहना है, कहते रहें
प्रह्लाद ने आगे बताया कि अगर आप नोटिस करेंगे तो ना तो अभिषेक और ना ऐश्वर्या ने इस पर कभी कोई कमेंट किया है। वो कभी इन पर कभी कोई प्रतिक्रिया देंगे भी नहीं। तुम्हें जो कहना है कहते रहो। ऐश्वर्या ने हमेशा अपनी मर्यादा रखी और लोगों को इसी वजह से उनसे चिढ़ होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed