Aishwarya Rai: ‘वो घर की बहू हैं’, ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक पर बोले प्रह्लाद; कहा- ऐश ने हमेशा मर्यादा रखी
Aishwarya-Abhishek Divorce Rumours: समय-समय पर फिल्मी गलियारों में ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरें आना अब आम बात हो गई है। हालांकि, हर बार ये सिर्फ अफवाहें ही होती हैं। अब प्रह्लाद कक्कड़ ने दोनों की शादी और ऐश के मां के यहां जाने के पीछे की असलियत बताई है।
विस्तार
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें अक्सर एंटरटेनमेंट की गलियों में घूमती रहती हैं। कई बार ऐसी खबरें आईं कि दोनों की शादी में सबकुछ ठीक नहीं रह रहा है और ऐश्वर्या अपनी मां के साथ रहती हैं। हालांकि, अभिषेक या ऐश्वर्या ने इन पर कभी कोई खास तवज्जो नहीं दिया। इन चर्चाओं के बीच दोनों ने कई मौकों पर एक साथ नजर आकर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। अब ऐड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी, तलाक और जया बच्चन से ऐश्वर्या के रिश्ते पर बात की है।
अपनी मां के काफी करीब हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या की मां के घर वाली बिल्डिंग में ही रहने वाले प्रह्लाद कक्कड़ ने अब ऐश-अभिषेक की शादी और ऐश के अपनी मां के घर रहने के पीछे की सच्चाई बताई है। विक्की लालवानी के साथ बातचीत के दौरान प्रह्लाद ने बताया कि मैं ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय की बिल्डिंग में रहता हूं और जानता हूं कि बिल्डिंग में ऐश्वर्या कितना वक्त बिताती हैं। वह अपनी मां के घर आती हैं क्योंकि उनकी तबीयत नहीं ठीक है। ऐश्वर्या अपनी बेटी को स्कूल भेजने जाती हैं और फिर उसे लेने जाती हैं। इस बीच उनके पास वक्त होता है तो अपनी मां के पास आ जाती हैं। उनके साथ वक्त बिताती हैं। इसके बाद बेटी को लेकर चली जाती हैं। मैं जानता हूं कि वह अपनी मां के कितनी करीब हैं और उनकी कितनी चिंता करती हैं।
अभी भी घर चलाती हैं ऐश्वर्या
प्रह्लाद कक्कड़ से पूछा गया कि ऐश्वर्या तलाक लेने का सोच रही थीं क्योंकि उन्हें अपनी सास जया बच्चन और ननद श्वेता से दिक्कत है। इस पर प्रह्लाद ने कहा कि तो क्या हुआ? वह घर की बहू हैं और अभी भी घर चलाती हैं। मैं जानता हूं कि उन खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी। क्योंकि मुझे पता है कि वह वहां क्यों आती थीं। लोग बोल रहे थे कि वह शादी खत्म कर रही हैं और अपनी मां के साथ रह रही हैं। वह बस आकर उतनी देर वहां वक्त बिता रही थीं, जितनी देर बेटी स्कूल में होती थी। संडे को वह नहीं आती थीं। मुझे उनकी चिंताएं पता हैं। कभी-कभी अभिषेक भी आकर उनकी मां से मिलते थे।
यह खबर भी पढ़ेंः Salman Khan: ‘वो दीवार पर अपना सिर पटकते थे’, प्रह्लाद कक्कड़ का खुलासा- ऐश्वर्या को लेकर जुनूनी थे सलमान
लोगों को जो कहना है, कहते रहें
प्रह्लाद ने आगे बताया कि अगर आप नोटिस करेंगे तो ना तो अभिषेक और ना ऐश्वर्या ने इस पर कभी कोई कमेंट किया है। वो कभी इन पर कभी कोई प्रतिक्रिया देंगे भी नहीं। तुम्हें जो कहना है कहते रहो। ऐश्वर्या ने हमेशा अपनी मर्यादा रखी और लोगों को इसी वजह से उनसे चिढ़ होती है।