WBSSC SLST 2025: पश्चिम बंगाल एसएससी ने जारी की 11 विषयों की उत्तर कुंजी, 20 सितंबर से दर्ज करें आपत्ति
West Bengal SSC: पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने राज्य स्तरीय चयन परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थियों को 20 सितंबर से पांच दिन तक आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा।

विस्तार
WBSSC SLST 2025 Answer Key: पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने स्टेट लेवल सेलेक्शन टेस्ट (SLST) 2025 के 11 विषयों की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को 20 सितंबर से 5 दिन का समय मिलेगा, जिसमें वे आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक प्रश्न पर ₹100 शुल्क जमा करना होगा। अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो उम्मीदवार को पैसा वापस कर दिया जाएगा।
7 सितंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा
WBSSC चेयरपर्सन सिद्धार्थ मजूमदार ने जानकारी दी कि 7 सितंबर को आयोजित परीक्षा की आंसर की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। वहीं, 14 सितंबर को आयोजित कक्षा 11 और 12 की परीक्षा की आंसर की भी जल्द जारी की जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 3.19 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। परीक्षा राज्यभर के 636 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक चली। विशेष रूप से दिव्यांग उम्मीदवारों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।
आपत्तियों की जांच विश्वविद्यालय स्तर के विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी और अंतिम उत्तर जारी होने के बाद ही परिणाम तैयार किए जाएंगे।
35,726 सहायक शिक्षकों की होगी नियुक्ति
गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 35,726 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 25,514 पद माध्यमिक स्तर (कक्षा 9-10) के लिए और 12,514 पद उच्च माध्यमिक स्तर (कक्षा 11-12) के लिए आरक्षित हैं।
यह परीक्षा सुप्रीम कोर्ट द्वारा अप्रैल 2025 में 26,000 से अधिक शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द करने के बाद पहली बार आयोजित की गई। दिलचस्प बात यह है कि इसमें न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश से भी कई उम्मीदवार शामिल हुए।