सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: Anger over illegal encroachments on historic Garh temples, priests stage protest in Jaipur

Jaipur News: गढ़ मंदिरों की भूमि पर कब्जों के खिलाफ पुजारियों का धरना, प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Thu, 18 Sep 2025 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

गढ़ मंदिरों की भूमि पर लगातार बढ़ते अतिक्रमणों पर पुजारियों ने कहा कि गढ़ मंदिर केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि इतिहास, संस्कृति और आस्था के प्रतीक हैं। इसके बावजूद इनकी भूमि पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।

Jaipur News: Anger over illegal encroachments on historic Garh temples, priests stage protest in Jaipur
गढ़ मंदिरों की भूमि पर कब्जों के खिलाफ पुजारियों का धरना
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के ऐतिहासिक गढ़ मंदिरों और उनसे जुड़ी भूमि पर लगातार बढ़ते अतिक्रमण को लेकर पुजारियों का आक्रोश अब खुलकर सामने आ गया है। मंगलवार को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित धरने के दौरान राष्ट्रीय गढ़ मंदिर संघ और राष्ट्रीय मठ मंदिर संघ के पदाधिकारियों ने सरकार व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

loader


संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान सहाय ने कहा कि गढ़ मंदिर केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि इतिहास, संस्कृति और लोक आस्था के प्रतीक हैं। इसके बावजूद लंबे समय से इन मंदिरों की भूमि पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। कई जगहों पर कॉलोनियां बसाई गईं और व्यावसायिक निर्माण कार्य धड़ल्ले से हो रहे हैं, जबकि प्रशासन को बार-बार शिकायतें दी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने आरोप लगाया कि पुजारियों को न्याय से वंचित रखा गया है और कई बार उत्पीड़न की घटनाएं भी सामने आई हैं। कुछ मामलों में पुजारियों पर झूठे मुकदमे तक दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की गई।

ये भी पढ़ें: Jaipur Health News: जेके लोन में राजस्थान की पहली पीडियाट्रिक कार्डियोथोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी इकाई शुरू

मठ मंदिर संघ ने मांग की कि प्रदेश के सभी गढ़ मंदिरों की भूमि अभिलेखों में सही दर्ज की जाए, पुजारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए और तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाया जाए। इसके अलावा, धार्मिक सेवाओं और परंपराओं को सरकारी संरक्षण देने की भी मांग की गई।

पदाधिकारियों ने कहा कि यह मुद्दा केवल पुजारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आस्था और संस्कृति की रक्षा का सवाल है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की तो पुजारी प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।

धरने में प्रदेशभर के विभिन्न मठ-मंदिरों से जुड़े पदाधिकारी और पुजारी शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में मंदिर भूमि की सुरक्षा और परंपराओं की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed