{"_id":"68cb8495922c1121260accfe","slug":"jaipur-news-dilapidated-house-collapses-at-subhash-chowk-two-women-hurt-residents-angry-over-civic-delay-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: सुभाष चौक में जर्जर मकान ढहा, दो महिलाएं घायल; निगम की लेटलतीफी से लोगों में नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: सुभाष चौक में जर्जर मकान ढहा, दो महिलाएं घायल; निगम की लेटलतीफी से लोगों में नाराजगी
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 18 Sep 2025 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार
आज सवेरे राजधानी के सुभाष चौक में एक जर्जर मकान भरभराकर गिर गया। मकान की रखवाली के लिए वहां रह रही दो महिलाएं मलबे के नीचे आकर गंभीर घायल हो गईं।

सुभाष चौक में जर्जर मकान ढहा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब 7 बजे सुभाष चौक स्थित झिलाई हाउस में एक जर्जर एक मंजिला मकान अचानक ढह गया। हादसे में दो महिलाएं धन्नीबाई (60) और सुनीता (35) मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार धन्नीबाई को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि सुनीता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं मकान की रखवाली के लिए वहीं रह रही थीं। मकान के मालिक प्रवीण शाह बताए गए हैं, जो चौड़ा रास्ता क्षेत्र में रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के समय परिवार के बच्चे रीना (11) और प्रिंस (7) मकान के बाहर चौक में खेल रहे थे, जिससे वे सुरक्षित बच गए। महिलाओं के रिश्तेदार तरुण महावर ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों से फोन पर हादसे की सूचना मिली थी।
ये भी पढ़ें: Jaipur Airport News: जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग में बार-बार आ रही परेशानी, 7 दिनों में 3 फ्लाइट्स नहीं हो सकीं लैंड
2 घंटे बाद पहुंची निगम की टीम
हादसे के करीब दो घंटे बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची, तब तक बचाव कार्य पूरा हो चुका था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की देरी और लापरवाही के चलते समय पर कोई मदद नहीं मिल पाई। लोगों में नगर निगम की इस देर से प्रतिक्रिया को लेकर गंभीर नाराजगी देखी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। मकान की हालत पहले से ही काफी जर्जर थी। मामले की जांच जारी है और नगर निगम को मकान की स्थिति को लेकर नोटिस भेजे जाने की संभावना है।