सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: Inquiry committee formed against MLSU Vice Chancellor Sunita Mishra

Jaipur News: औरंगजेब वाले बयान पर बवाल, एमएलएसयू कुलपति सुनीता मिश्रा के खिलाफ जांच समिति गठित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Thu, 18 Sep 2025 06:19 PM IST
विज्ञापन
सार

राजभवन ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो आरोपों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। विवाद बढ़ने पर मिश्रा ने वीडियो संदेश जारी कर महाराणा प्रताप और राजपूत समाज से माफी मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था।

Jaipur News: Inquiry committee formed against MLSU Vice Chancellor Sunita Mishra
चेंबर में लगाया गया ताला। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के राज्यपाल हरिदेव बगाड़े ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (एमएलएसयू) की कुलपति सुनीता मिश्रा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। हाल ही में मिश्रा ने मुगल शासक औरंगजेब को ‘सर्वश्रेष्ठ प्रशासक’ बताया था। उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की स्थानीय इकाई ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

loader


राजभवन की ओर से बुधवार को जारी आदेश में राज्यपाल ने पांच सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर छोगाराम देवासी, राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड (आरएसएमएमएल) के वित्तीय सलाहकार सुरेश कुमार जैन, उदयपुर जिला कलक्टर के उप विधि सलाहकार कैलाशचंद्र स्वर्णकर और आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


आदेश में कहा गया है, “यह समिति एमएलएसयू की कुलपति सुनीता मिश्रा के खिलाफ प्राप्त सभी आरोपों की जांच करेगी। आवश्यक दस्तावेज एकत्र करेगी और विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्यपाल को यथाशीघ्र प्रस्तुत करेगी।”

ये भी पढ़ें- सुभाष चौक में जर्जर मकान ढहा, दो महिलाएं घायल; निगम की लेटलतीफी से लोगों में नाराजगी

यह घटनाक्रम मिश्रा के उस वीडियो बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपने विवादित वक्तव्य के लिए माफी मांगी थी। 12 सितंबर को आयोजित ‘इंडियन नॉलेज सिस्टम: ए रोडमैप टू विकसित भारत 2047’ सम्मेलन में मिश्रा ने औरंगजेब को “सक्षम शासक, वह सबसे अच्छा है” बताया था। उन्होंने महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान की तुलना अकबर से भी की थी।

इस बयान के बाद एबीवीपी और अन्य संगठनों के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कुलपति के चेंबर को बाहर से ताला लगा दिया। पुतला जलाया, फोटो पर कालिख पोती, धरना-प्रदर्शन किया और राज्यपाल को पत्र लिखकर मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की।

माफी मांगी
बढ़ते विरोध को देखते हुए, मिश्रा ने बुधवार को छात्रों से माफी मांगते हुए वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “उदयपुर में हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मैंने औरंगजेब को सक्षम शासक बताया। इससे महाराणा प्रताप के अनुयायियों और राजपूत समाज की भावनाएं आहत हुईं। यह मेरी गलती है। मेरा उद्देश्य कभी भी इस वीर भूमि या इसके महान नायकों का अपमान करना नहीं था। मैं मेवाड़, राजस्थान और विशेषकर राजपूत समाज से अपनी भूल के लिए दिल से क्षमा मांगती हूं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed