SSC CGL 2025: सीजीएल परीक्षा में सिस्टम हैकिंग की कोशिश, आयोग ने दी डिबारमेंट और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
SSC CGL Tier 1 Exam 2025: एसएससी ने सीजीएल परीक्षा के दौरान गड़बड़ियों की कोशिशों का खुलासा किया है। आयोग ने बताया कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के सिस्टम को रिमोट से हैक करने और कंट्रोल करने की कोशिशें की गईं। हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के बाद डिजिटल सबूतों के आधार पर दोषी पाए जाने वाले उम्मीदवारों और केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार
SSC CGL Exam Malpractices: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2025 में गड़बड़ी और नकल रोकने के लिए उम्मीदवारों को चेतावनी जारी की है। आयोग ने बताया कि परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है और प्रत्येक परीक्षार्थी की गतिविधियों पर डिजिटल निगरानी रखी जा रही है।

नकल करने पर एसएससी परीक्षाओं से डिबार
आयोग ने अपने 10 सितंबर को जारी किए गए परामर्श में पहले ही स्पष्ट किया था कि यदि परीक्षा के दौरान किसी उम्मीदवार द्वारा नकल या तकनीकी गड़बड़ी की कोशिश पकड़ी जाती है, तो परीक्षा को तत्काल रोका नहीं जाएगा, ताकि अन्य परीक्षार्थियों को असुविधा न हो। लेकिन बाद में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर ऐसे उम्मीदवारों के अंक निरस्त कर दिए जाएंगे और उन्हें आयोग की परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा।
सीजीएल परीक्षा में सिस्टम हैकिंग की कोशिश
ताजा नोटिस में आयोग ने बताया कि डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से कुछ परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के सिस्टम पर रिमोट टेकओवर और हैकिंग प्रयास पकड़े गए हैं। आयोग ने कहा कि ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और परीक्षा खत्म होने के बाद साक्ष्यों के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने वाले उम्मीदवारों को डिबार करने के साथ ही उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी की जा सकती है। यहां तक कि उन परीक्षा केंद्रों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जो ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देते पाए जाएंगे।
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को एक बार फिर चेताया है कि वे किसी भी तरह की गड़बड़ी या नकल से बचें, क्योंकि एसएससी निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा जारी
हाल ही में आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि देशभर में परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है। अब तक 2,435 शिफ्ट्स में से केवल 25 शिफ्ट्स ही रद्द की गई हैं, जिससे 7,705 उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं। एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 26 सितंबर तक 227 परीक्षा केंद्रों पर कई शिफ्ट्स में आयोजित की जा रही है।