{"_id":"68cbb1ac73e100bae1037b63","slug":"jhansi-from-warehouse-to-society-magistrate-s-monitoring-of-fertilizer-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: खाद पर रहेगी मजिस्ट्रेट की नजर...निगरानी में जायेगी गोदाम से सोसाइटी, ग्रामवार बिक्री करने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: खाद पर रहेगी मजिस्ट्रेट की नजर...निगरानी में जायेगी गोदाम से सोसाइटी, ग्रामवार बिक्री करने के निर्देश
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
अपर जिलाधिकारी ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए उर्वरक की निजी दुकानों पर छापा मारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई जाये।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
खाद मिलने में किसान को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त हो गया है। अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में गोदाम से सोसाइटी खाद भेजी जायेगी। भीड़ रोकने के लिए समिति पर ग्रामवार खाद का वितरण किया जायेगा। विकास भवन में बुधवार को आयोजित किसान दिवस में किसानों को ज्यादा उपज के तरीके बताने के साथ समस्याओं का समाधान किया गया। किसानों ने रबी फसल के लिए बीज, खाद और सिंचाई का मुद्दा उठाया।

बैठक में किसानों की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वरुण कुमार पांडेय ने निर्देश दिए कि गोदामों से सोसाइटी पर जाने वाली खाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही रवाना हो ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। उन्होंने प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक सोसायटी पर खाद बिक्री करने तथा सोसाइटी से संबंधित ग्रामों के किसानों को ग्रामवार खाद बिक्री करने के निर्देश दिए ताकि बिना किसी परेशानी के सभी किसानों को खाद मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने किसानों को बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है। उन्होंने ओवररेटिंग और कालाबाजारी रोकने के लिए उर्वरक की निजी दुकानों पर छापा मारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को ओवर रेटिंग से बचाया जा सके।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनहानि की सूचना तत्काल संबंधित एसडीएम को देना सुनिश्चित करें। जो भी दुर्घटना में मृतक है, उसे तत्काल 24 घंटे में आपदा राशि प्रदान की जाएगी। जितने भी बीमित किसान हैं, सभी को फसल नुकसान की 25 प्रतिशत तत्काल राशि प्राप्त होगी। शेष 75 प्रतिशत खाते में स्थानांतरित की जाएगी।