सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Municipal Corporation: 11 crore rupees put officers on tenterhooks, CM's ultimatum creates panic

नगर निगम: निधि में पड़े 11 करोड़ ने अटका दी अफसरों की सांसें...दूसरी किस्त अटकी, सीएम के अल्टीमेटम से खलबली

अमर उजाला नेटवर्क, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Thu, 18 Sep 2025 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार

स्टांप ड्यूटी से मिलने वाली रकम का एक हिस्सा नगर निगम को अवस्थापना निधि के तौर पर मिलता है। हर साल करीब 40-50 करोड़ रुपये तक इस मद में मिलते हैं।

Municipal Corporation: 11 crore rupees put officers on tenterhooks, CM's ultimatum creates panic
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अवस्थापना मद से होने वाले कामों में लेटलतीफी पर महापौर के अधिकारों में कटौती के संकेत से नगर निगम में खलबली मच गई। मुख्यमंत्री स्तर से इन कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताने से निगम अफसरों की भी नींद उड़ गई। यहां भी अवस्थापना निधि में करीब 11 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो सके। इस वजह से इसकी दूसरी किस्त भी निगम प्रशासन को नहीं मिल सकी।

loader


स्टांप ड्यूटी से मिलने वाली रकम का एक हिस्सा नगर निगम को अवस्थापना निधि के तौर पर मिलता है। हर साल करीब 40-50 करोड़ रुपये तक इस मद में मिलते हैं। पहले इसे खर्च करने का अधिकार मंडलायुक्त के पास था। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी ही इस निधि के जरिए पैसों को खर्च करती थी। सूबे के महापौरों की मांग पर 2019 में सरकार ने अवस्थापना निधि खर्च करने का अधिकार महापौर को थमा दिया लेकिन अब इसमें बरती जाने वाली लेटलतीफी की शिकायतें मुख्यमंत्री तक भी जा पहुंचीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


नगर निगम की अवस्थापना निधि में महीनों पैसा डंप पड़ा रहता है। यह खर्च नहीं किया जाता। इसके उपयोग प्रमाणपत्र न भेजने से दूसरी किस्त नहीं मिल पाती। इसका सीधा असर महानगर के विकास कार्यों पर पड़ता है। कई दफा राजनीतिक वजहों से भी ये काम नहीं हो पाते। तकरीबन सभी नगर निगमों से यह शिकायतों शासन तक पहुंची। इसके बाद मुख्यमंत्री की यह नाराजगी सामने आई। झांसी नगर निगम में भी 11 करोड़ रुपये महीनों से डंप पड़े हैं। दूसरी किस्त भी नहीं मिल सकी। वहीं, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश का कहना है कि इनके टेंडर कराए जा चुके हैं। काम पूरा न होने से भुगतान नहीं हुआ।

महापौर बिहारी लाल आर्य ने बताया कि अवस्थापना निधि के सभी कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं। निविदा प्रक्रिया पूरी न हो पाने से कई कार्य समय पर नहीं हो सके थे। यह सभी कार्य जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed