{"_id":"68cb75e31746b48c7b072398","slug":"jhansi-husband-attacked-his-wife-with-a-blade-passersby-saved-her-there-was-a-dispute-between-the-couple-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: पति ने पत्नी पर ब्लेड से किया हमला, राहगीरों ने बचाया, दंपती के बीच कई साल से चल रहा विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: पति ने पत्नी पर ब्लेड से किया हमला, राहगीरों ने बचाया, दंपती के बीच कई साल से चल रहा विवाद
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:31 AM IST
विज्ञापन
सार
काफी देर तक वहां चीख-पुकार मची रही। चौकी चंद कदम दूर होने के बावजूद पुलिस करीब पैंतीस मिनट बाद पहुंची। घायल महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हमले से घायल रंजना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार शाम बंगरा पुलिस चौकी से चंद कदम दूर सिरफिरे पति ने पत्नी पर ब्लेड से हमला करके उसे घायल कर दिया। वहां मौजूद राहगीरों ने साहस दिखाकर महिला को उसके पति के चंगुल से बचाया। काफी देर तक वहां चीख-पुकार मची रही। चंद कदम दूर होने के बावजूद पुलिस करीब पैंतीस मिनट बाद पहुंची। घायल महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

थाना कटेरा के कगर गांव निवासी रंजना उर्फ वंदना ने चार साल पहले थाना सीपरी बाजार के मसीहागंज निवासी दीपक से शादी की थी। वंदना के परिजनों का कहना है कि दीपक नशे का आदी है। अक्सर ही वंदना से मारपीट करता है। इस वजह से वंदना अपनी बेटी को लेकर मायके में रहती है। इसके पहले भी रास्ते में कई बार रोकर उसे धमका चुका। दोनों के बीच मामला कोर्ट में भी चल रहा है। बुधवार शाम वह काम पर गई थी। वहां दीपक भी आ धमका। ऑफिस के बाहर कटरा सड़क मार्ग पर घात लगाकर बैठ गया। जैसे ही वह पहुंची उसने ब्लेड से गले पर वार कर दिया। वंदना लहूलुहान हो गई। यह देख आसपास के लोग जमा हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।