{"_id":"68cb7c27211c14ef0b0589d5","slug":"jhansi-young-man-commits-suicide-by-swallowing-poison-he-got-married-ten-months-ago-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: युवक ने जहर निगलकर दी जान, दस माह पहले हुई थी शादी, छह दिन पहले मायके चली गई थी पत्नी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: युवक ने जहर निगलकर दी जान, दस माह पहले हुई थी शादी, छह दिन पहले मायके चली गई थी पत्नी
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:57 AM IST
विज्ञापन
सार
कुछ दिन पहले विवाद होने पर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। मंगलवार शाम रजत जान देने के इरादे से पहले ट्रेन की पटरी पर जा खड़ा हुआ। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे वहां से हटा दिया लेकिन बाद में रजत ने जहर निगल लिया।

जहर, सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
प्रेमनगर के खैरा मोहल्ला निवासी रजत साहू (30) ने पत्नी से अनबन के बाद जहर निगलकर जान दे दी। दस माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। परिजनों के मुताबिक, पिछले हफ्ते विवाद होने पर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। मंगलवार शाम रजत जान देने के इरादे से पहले ट्रेन की पटरी पर जा खड़ा हुआ। परिजनों के वहां से हटाने पर उसने जहर निगल लिया। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नगरा के खैरा मोहल्ला निवासी रजत साहू अपने पिता ओमकार के साथ साइकिल की दुकान चलाता था। परिजनों ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को उसकी शादी दतिया निवासी अभिलाषा से हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई। अक्सर ही उनमें झगड़ा होता था। पिछले सप्ताह भी झगड़ा हुआ। नाराज होकर अभिलाषा मायके चली गई। पत्नी के जाने से रजत डिप्रेशन में आ गया। वह गुमशुम रहने लगा।
मंगलवार शाम पड़ोस में रहने वाली मौसी के घर रजत जा पहुंचा। वहां पास से रेलवे लाइन गुजरी है। रजत जान देने के इरादे से रेलवे पटरी पर जाकर खड़ा हो गया। इसका पता चलने पर परिजन उसे पकड़कर घर लाए लेकिन उसी दौरान रजत ने जहर निगल लिया। कुछ देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे। सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रोना-पिटना मचा है। परिवार में तीन भाई-बहनों में वह सबसे छोटा था। मां क्रांति का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

नगरा के खैरा मोहल्ला निवासी रजत साहू अपने पिता ओमकार के साथ साइकिल की दुकान चलाता था। परिजनों ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को उसकी शादी दतिया निवासी अभिलाषा से हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई। अक्सर ही उनमें झगड़ा होता था। पिछले सप्ताह भी झगड़ा हुआ। नाराज होकर अभिलाषा मायके चली गई। पत्नी के जाने से रजत डिप्रेशन में आ गया। वह गुमशुम रहने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार शाम पड़ोस में रहने वाली मौसी के घर रजत जा पहुंचा। वहां पास से रेलवे लाइन गुजरी है। रजत जान देने के इरादे से रेलवे पटरी पर जाकर खड़ा हो गया। इसका पता चलने पर परिजन उसे पकड़कर घर लाए लेकिन उसी दौरान रजत ने जहर निगल लिया। कुछ देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे। सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रोना-पिटना मचा है। परिवार में तीन भाई-बहनों में वह सबसे छोटा था। मां क्रांति का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है।