{"_id":"68cbd6f925794bf31c0e7d5e","slug":"jhansi-condition-of-farmer-who-came-to-buy-fertilizer-deteriorated-referred-to-medical-college-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: खाद लेने लाइन में लगे किसान की हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज रेफर, चार की जगह दो बोरी देते ही जमीन पर गिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: खाद लेने लाइन में लगे किसान की हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज रेफर, चार की जगह दो बोरी देते ही जमीन पर गिरा
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 18 Sep 2025 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार
मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि किसी को एक बोरी तो किसी को दो बोरी ही खाद दी जा रही है। वह लोग घर का काम काज छोड़ सुबह से तपती धूप में लाइन में लगे हैं।

बुजुर्ग किसान को अस्पताल ले जाते ग्रामीण
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गुरसरांय नारायणपुरा साधन सहकारी समिति पर खाद के लिये लाइन में लगा किसान गिरकर बेहोश हो गया। बताया गया कि किसान 6 घंटे से लाइन में लगा था और चार की जगह उसको दो बोरी खाद दी जा रही थी। इसके बाद वह गश खाकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया। बताया गया उसकी हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।


समिति के बाहर चस्पा नोटिस
- फोटो : संवाद
किसान नेता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बुजुर्ग किसान रमेश अडजरा का निवासी है। जो सुबह करीब 6 बजे से लाइन में लगा था। यहां पर लिस्ट लगाई गई थी कि केसीसी कार्ड धारकों को चार बोरी खाद दी जाएगी। लेकिन इसके बावजूद दो-दो बोरी ही दी जा रही है। दो बोरी खाद देने पर बुजुर्ग किसान ने कहा कि वह बीमार है वह दोबारा नहीं आ पाएगा। लेकिन उसकी बात को नहीं सुना गया। देखते-देखते वह जमीन पर गिर गया और उसकी हालत बिगड़ गई।
वहीं, सहकारी समिति के बाहर लिस्ट लगाई गई है। जिस पर लिखा है कि केसीसी कार्ड वालों को चार बोरी व अन्य को दो बोरी खाद दी जायेगी। लेकिन जब मौके पर मौजूद किसानों से बात की गई तो बताया कि किसी को एक बोरी तो किसी को दो बोरी ही खाद दी जा रही है। वह लोग घर का काम काज छोड़ सुबह से तपती धूप में लाइन में लगे हैं। उनको बताया गया था कि चार बोरी दी जायेगी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इधर, बेहोश होकर गिरे किसान की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सहकारी समिति पर खाद लेने आये किसान की हालत बिगड़ी, देखें...
वहीं, सहकारी समिति के बाहर लिस्ट लगाई गई है। जिस पर लिखा है कि केसीसी कार्ड वालों को चार बोरी व अन्य को दो बोरी खाद दी जायेगी। लेकिन जब मौके पर मौजूद किसानों से बात की गई तो बताया कि किसी को एक बोरी तो किसी को दो बोरी ही खाद दी जा रही है। वह लोग घर का काम काज छोड़ सुबह से तपती धूप में लाइन में लगे हैं। उनको बताया गया था कि चार बोरी दी जायेगी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इधर, बेहोश होकर गिरे किसान की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सहकारी समिति पर खाद लेने आये किसान की हालत बिगड़ी, देखें...