{"_id":"68cbb733f46d71707801b336","slug":"jhansi-no-seats-available-on-regular-trains-even-special-trains-are-in-a-scramble-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: नियमित ट्रेनों में नहीं मिल रही जगह...स्पेशल में भी मारामारी, तत्काल टिकट के भरोसे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: नियमित ट्रेनों में नहीं मिल रही जगह...स्पेशल में भी मारामारी, तत्काल टिकट के भरोसे यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार
दीपावली और छठ पर रोजाना चलने वाली अधिकांश गाड़ियों में अगले दो माह तक जगह नहीं है। सबसे ज्यादा हालत खराब गोरखपुर जाने वाली गाड़ियों की है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली और छठ पर रोजाना चलने वाली अधिकांश गाड़ियों में अगले दो माह तक जगह नहीं है। सबसे ज्यादा हालत खराब गोरखपुर जाने वाली गाड़ियों की है। जहां कंफर्म टिकट तो छोड़िए बल्कि नो रूम दिखाने के कारण उनके वेटिंग टिकट तक जारी नहीं हो रहे। स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर जहां प्रतिदिन आरक्षण कार्यालय में यात्रियों की भीड़ जुट रही है तो कंफर्म टिकट न मिल पाने के लिए यात्री तत्काल टिकटों पर आस लगाकर बैठे हैं।
त्योहार को लेकर इन दिनों कंफर्म टिकटों की यात्रियों के बीच मारामारी मची हुई है। नियमित ट्रेनों को छोड़ दें तो साप्ताहिक ट्रेनों का भी यहीं हाल बना हुआ है। इधर, आरक्षण कार्यालय में बुकिंग लिपिक भी यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की जानकारी देकर उनसे फार्म भरवाकर टिकट जारी कर रहे हैं। हालांकि दीपावली के एक सप्ताह पहले व एक सप्ताह बाद तक की स्थिति ज्यादा खराब होने से यात्री साइबर कैफे से टिकट बुकिंग कराने व तत्काल टिकटों की आस में बैठे हैं।
त्योहार को लेकर चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें
पीआरओ मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि आगामी त्योहार को लेकर रेलवे बोर्ड के आदेश पर अलग-अलग शहरों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तिथियों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें झांसी से गुजरने वाली भी गाड़ियां हैं।

त्योहार को लेकर इन दिनों कंफर्म टिकटों की यात्रियों के बीच मारामारी मची हुई है। नियमित ट्रेनों को छोड़ दें तो साप्ताहिक ट्रेनों का भी यहीं हाल बना हुआ है। इधर, आरक्षण कार्यालय में बुकिंग लिपिक भी यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की जानकारी देकर उनसे फार्म भरवाकर टिकट जारी कर रहे हैं। हालांकि दीपावली के एक सप्ताह पहले व एक सप्ताह बाद तक की स्थिति ज्यादा खराब होने से यात्री साइबर कैफे से टिकट बुकिंग कराने व तत्काल टिकटों की आस में बैठे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
त्योहार को लेकर चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें
पीआरओ मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि आगामी त्योहार को लेकर रेलवे बोर्ड के आदेश पर अलग-अलग शहरों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तिथियों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें झांसी से गुजरने वाली भी गाड़ियां हैं।