{"_id":"68cbc23929d656ba800a85c9","slug":"ssc-exam-hacking-attempt-in-cgl-tier-1-exam-ssc-warns-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"SSC Exam : सीजीएल टियर वन परीक्षा में हैकिंग की कोशिश, एसएससी की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SSC Exam : सीजीएल टियर वन परीक्षा में हैकिंग की कोशिश, एसएससी की चेतावनी
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2025 टियर-वन की परीक्षा में भी नकल माफिया ने सेंधमारी की कोशिश की है। अभ्यर्थियों के कंप्यूटर सिस्टम को टेकओवर या हैक करने की कोशिश की गई है।

SSC
- फोटो : ssc.gov.in.
विज्ञापन
विस्तार
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2025 टियर-वन की परीक्षा में भी नकल माफिया ने सेंधमारी की कोशिश की है। अभ्यर्थियों के कंप्यूटर सिस्टम को टेकओवर या हैक करने की कोशिश की गई है। मामला सामने आने के बाद आयोग ने नोटिस जारी करने के साथ चेतावनी दी है। ऐसे अभ्यर्थियों को डिबार करने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

12 सितंबर से शुरू सीजीएल भर्ती परीक्षा 26 सितंबर तक चलेगी। इससे पहले 10 सितंबर को आयोग ने परीक्षा की शुचिता के लिए गाइडलाइन जारी की थी। इसके तहत आयोग ने परीक्षा पर निगरानी के लिए एआई तकनीकी का इस्तेमाल किया। इसमें कई ऐसे टूल्स इस्तेमाल किए गए हैं जिनकी मदद से हर केेंद्र पर परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी टर्मिनल पर होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोग की इस कड़ी निगरानी के बाद भी सीजीएल में सेंधमारी की कोशिश की गई। आयोग के अपर सचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन डिजिटल सुरक्षा उपायों के माध्यम से देखा गया है कि कुछ केंद्रों पर कई अभ्यर्थियों के सिस्टम को टेकओवर और हैकिंग के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसी गतिविधियों पर आयोग की कड़ी निगरानी है। परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद साक्ष्यों और डिजिटल फुटप्रिंट्स के आधार पर ऐसी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही इस कृत्य में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध आवश्यक आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। अपर सचिव का यह भी कहना है कि ऐसी कदाचार को बढ़ावा देने वाले परीक्षा केंद्रों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
अभियंता मुख्य परीक्षा के 52 अभ्यर्थियों का प्रत्यावेदन निरस्त
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के 205 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया गया था। इस बाबत नौ सितंबर को सूचना जारी की गई थी। इसके विरोध में 52 अभ्यर्थियों ने आयोग में अपील की थी। आयोग ने इन अपील को भी खारिज कर दिया है। आयोग की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रत्यावेदनों को विचार के बाद निरस्त कर दिया गया।