सब्सक्राइब करें

UP: प्रयागराज के शिवकुटी में भीषण हादसा, तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, चार दोस्तों की मौत, मचा कोहराम

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 18 Sep 2025 10:25 AM IST
सार

Prayagraj Accident News: देर रात शोभायात्रा देखकर लौट रहे बाइक सवार चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। शहर के शिवकुटी इलाके में केंद्रीय विद्यालय के सामने उनकी बाइक खंभे से टकरा गई। सड़क पर गिरने के बाद किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। हादसा रात एक बजे के बाद हुआ।

विज्ञापन
Major accident in Prayagraj - Four friends died in a road accident in Shivkuti, they were riding on the same b
सड़क हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।

मजार तिराहे के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने बुधवार देर रात बाइकसवार चार दोस्त खंभे से टकराकर बीच सड़क पर गिर गए। इसके बाद यहां से गुजर रहे अज्ञात वाहन के कुचलने से तीन की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चारों दोस्त कटरा रामलीला की दशानन रावण शोभायात्रा देखकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। शिवकुटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

loader


मऊआइमा के गांव बशहरा निवासी आशुतोष गौतम (22), तेलियरगंज निवासी आदर्श (15), तेलियरगंज अंबेडकर पार्क निवासी शनि गौतम (16) और कार्तिकेय गौतम (20) मंगलवार रात कटरा में दशानन रावण शोभायात्रा देखने आए थे। रात करीब 11:30 बजे शोभायात्रा देखने के बाद सभी चारों दोस्त एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। बैंक रोड मजार तिराहे के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने पहुंचे तो बिजली के खंभे से उनकी बाइक टकरा गई। इससे सभी सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए।

इसी दौरान वहां से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन गुजरा और चारों उसकी चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आशुतोष, आदर्श और शनि को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार्तिकेय की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची शिवकुटी पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी है। देर रात परिजन अस्पताल पहुंच गए।

Major accident in Prayagraj - Four friends died in a road accident in Shivkuti, they were riding on the same b
घटना के बाद एसआरएन अस्पताल पहुंचे परिजन। - फोटो : अमर उजाला।

सीसीटीवी कैमरे से अज्ञात वाहन की तलाश

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि खंभे से टकराने के बाद सभी युवक सड़क पर गिर गए। तेज रफ्तार से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने सभी को कुचल दिया। इससे उनकी हालत और गंभीर हो गई। वहीं, पुलिस घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी रही।

विज्ञापन
विज्ञापन
Major accident in Prayagraj - Four friends died in a road accident in Shivkuti, they were riding on the same b
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।

तीन की माैके पर ही हुई माैत

प्रत्यक्षदर्शी रामपाल समेत अन्य ने बताया कि एक बाइक पर चार लोग सवार थे। खंभे से टकराने के बाद चारों बीच रोड पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी दर्द से कराह रहे थे। थोड़ी ही देर में चारों की हालत बेहद गंभीर हो गई। अस्पताल ले जाने पर तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

Major accident in Prayagraj - Four friends died in a road accident in Shivkuti, they were riding on the same b
हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।

पहले पिता की मौत...और अब बुझ गया घर का इकलौता चिराग

मजार तिराहे के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत की खबर से तेलियरगंज का अंबेडकर पार्क मोहल्ला पूरी तरह गम में डूब गया। इस हादसे में 15 वर्षीय घर के इकलौते चिराग आदर्श की भी मौत हो गई। इसके पहले आदर्श के पिता की भी माैत हो गई थी। घटनास्थल पर अंधेरा था। घर में मां समेत अन्य रिश्तेदारों को जब आदर्श की मौत की सूचना मिली तो सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। बस उनके मुंह से एक ही शब्द निकल रहे थे कि पहले आदर्श के पिता की मौत हो गई थी अब घर का इकलौता चिराग भी बुझ गया है।

विज्ञापन
Major accident in Prayagraj - Four friends died in a road accident in Shivkuti, they were riding on the same b
हादसे के बाद छानबीन करती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।

तिराहे की डिजाइन बदलने के बाद भी नहीं थम रहे हादसे

मजार तिराहे के पास आए दिन जाम लगने और सड़क होने पर इसकी डिजाइन पर सवारियां निशान उठने लगे थे। जिसे देखते हुए महाकुंभ 2025 की तैयारी के दौरान मजार तिराहा में बदलाव किया गया था। ब्रेकर के अलावा यहां पर रोड चौड़ी की गई। भीड़ नियंत्रण के लिए डिजाइन में बदलाव भी हुआ। बावजूद इसके यहां पर सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के चलते यह चौराहा मौत का जाल बनता जा रहा है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद यहां गति नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। इस क्षेत्र को पहले ही दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका है, फिर भी हालात जस के तस हैं। स्थानीय लोग अब प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed