{"_id":"68ca73fa78e19e7dbb0e9edf","slug":"soldier-father-dies-in-north-east-express-panic-at-the-junction-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : फौजी के पिता की नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में मौत, जंक्शन पर मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : फौजी के पिता की नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में मौत, जंक्शन पर मचा हड़कंप
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 17 Sep 2025 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Prayagraj Junction : इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे फौजी के पिता की नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में मौत हो गई। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पहुंचने पर शव को नीचे उतारा गया। यहां यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

चलती ट्रेन में सैनिक के पिता की मौत के बाद रोती बिलखती पत्नी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे एक फौजी के पिता की नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सफर के दौरान मौत हो गई। प्रयागराज जंक्शन पर मृतक का शव उतरा गया। इस दौरान उसकी पत्नी मंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया ।

Trending Videos
बक्सर (बिहार) निवासी बरमेश्वर प्रसाद (61) हृदय रोग से पीड़ित थे। उनके बेटे अर्जुन ने बताया कि इलाज पहले मिलिट्री हॉस्पिटल में शुरू हुआ, लेकिन हालत बिगड़ने पर पटना रेफर किया गया। पटना में डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें दिल्ली के बड़े अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। इसी वजह से बुधवार को अर्जुन अपनी मां मंजू देवी और पिता परमेश्वर प्रसाद को लेकर दानापुर से नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बी 4 कोच से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह 6:20 बजे ट्रेन पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई सफर के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई। प्रयागराज आने के पहले उनकी मौत हो गई। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर दोपहर 12.30 बजे पहुंची। यहां शव को उतारा गया। स्टेशन पर यात्रियों का मजमा लग गया। यात्री भी यह मंजर देखकर भावुक हो उठे। अर्जुन ने बताया कि उनके बड़े भाई अनिल सिंह सेना में हैं और फिलहाल ड्यूटी पर हैं। परिवार में यह दुखद घटना सुनते ही मातम का माहौल हो गया। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।