सब्सक्राइब करें

दादा ने पोते के किए टुकड़े: छह दिन बाद भी नहीं मिले पीयूष के सिर और पैर, तांत्रिक मुन्ना को लेकर नया खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 02 Sep 2025 03:57 PM IST
सार

प्रयागराज के पीयूष हत्याकांड में तांत्रिक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। तांत्रिक मुन्ना लाल ने गृह दोष शांत कराने के नाम पर कई को जाल में फंसाया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। 

विज्ञापन
Prayagraj Murder Case Tantrik trapped many people in name of solving domestic problems and was sent to jail
Prayagraj Murder Case - फोटो : अमर उजाला
प्रयागराज के करेली सदियापुर के रहने वाले 11वीं के छात्र पीयूष उर्फ यश के हत्या मामले में गिरफ्तार तांत्रिक मुन्ना लाल से पूछताछ में कई और अहम खुलासे हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी तांत्रिक ने इससे पूर्व भी तंत्र-विद्या से गृह दोष शांत कराने का झांसा देकर कई लोगों को अपने जाल में फंसाया था। पुलिस अब अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
loader


पुलिस को शक है कि तांत्रिक ने कहीं अन्य बच्चों की बलि तो नहीं दिलवाई है। साथ ही पता चला कि आरोपी सरन सिंह से यश की हत्या कर टुकड़े कराने पर तांत्रिक ने मोटी रकम भी वसूली थी। पिछले करीब एक साल से तांत्रिक आरोपी सरन के संपर्क में था। 
 
Prayagraj Murder Case Tantrik trapped many people in name of solving domestic problems and was sent to jail
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक - फोटो : अमर उजाला
उसने बताया कि इस बीच कई बार तंत्र-विद्या से गृह दोष शांत कराने के लिए पैसा लिया है। वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Prayagraj Murder Case Tantrik trapped many people in name of solving domestic problems and was sent to jail
छात्र पीयूष की हत्या से दुखी परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस अब मुख्य आरोपी सरन सिंह का पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) भी लेगी। बता दें कि आरोपी तांत्रिक ने पूछताछ में बताया था कि उसने ही सरन को हत्या करने की सलाह दी थी।

 
Prayagraj Murder Case Tantrik trapped many people in name of solving domestic problems and was sent to jail
छात्र पीयूष की हत्या के बाद सदियापुर स्थित आवास के बाहर जुटी महिलाओं की भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
छह दिन बाद भी नहीं मिले सिर-पैर
तांत्रिक के कहने पर आरोपी सरन ने पोते यश को आरी व चापड़ से पहले सिर काटा, फिर दोनों हाथ, पैर व धड़ को काटकर शरीर से अलग कर दिया। इसके बाद सभी अंगों को तीन दिशाओं में ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने धड़ और सिर को तो बरामद कर लिया लेकिन दोनों हाथ और पैर छह दिन बाद भी नहीं मिले हैं।
 
विज्ञापन
Prayagraj Murder Case Tantrik trapped many people in name of solving domestic problems and was sent to jail
छात्र पीयूष की हत्या के बाद सदियापुर स्थित आवास के बाहर जुटी महिलाओं की भीड़ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
किताबें पढ़ सीखी तंत्र-विद्या
एडीसीपी अभिषेक कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी तंत्र क्रिया के साथ ही राजमिस्त्री का भी काम करता है। शुरू से ही उसे तांत्रिक बनने का शौक था। इसके लिए पिछले कई वर्षों से वह तंत्र-विद्या की किताबें पढ़ रहा था। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed