CSIR-CRRI Exam 2025: जेएसए और स्टेनोग्राफर पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित, जानें कब होगा एग्जाम
CSIR-CRRI Recruitment 2025: सीएसआईआर-सीआरआरआई ने जूनियर सचिवालय सहायक और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। परीक्षा मई दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आयोजित की जाएगी। विस्तृत विवरण नीचे पढ़ें।


विस्तार
CSIR-CRRI Exam 2025: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के तहत काम करने वाले सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) ने जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) और स्टेनोग्राफर पदों की भर्ती परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह परीक्षा मई में ही आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https://crridom.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
इस दिन दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
परीक्षा 13 मई से 20 मई 2025 के बीच हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्र केवल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में होंगे। उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा की तारीख और शिफ्ट की जानकारी व्यक्तिगत रूप से ईमेल और ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के डैशबोर्ड के माध्यम से समय पर दी जाएगी।
कब जारी होंगे प्रवेश पत्र
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ई-एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। सीएसआईआर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान भर्ती 2025 के तहत कुल 246 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें 177 पद जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) और 69 पद जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: नीट परीक्षा से पहले कोटा में दर्दनाक घटना, नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- सबसे पहले CSIR-CRRI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर "Admit Card" या "Exam 2025" के लिए लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
- अब, आपको अपना रोल नंबर और पंजीकरण विवरण (जैसे कि जन्मतिथि या पासवर्ड) दर्ज करना होगा।
- सही जानकारी भरने के बाद, "Download" बटन पर क्लिक करें। आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अंत में आगे की आवश्यकता के लिए प्रवेश पत्र का एक प्रिंट ले लें।