Hindi News
›
Photo Gallery
›
Automobiles News
›
armoured vehicles of Indian army developed by tata Mahindra Kalyani with state of the art technology india pak
{"_id":"681e01500a60d512320a614a","slug":"armoured-vehicles-of-indian-army-developed-by-tata-mahindra-kalyani-with-state-of-the-art-technology-india-pak-2025-05-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Army Vehicles: दुश्मनों को धूल चटाने की ताकत रखते हैं ये स्वदेशी बख्तरबंद वाहन, जंग में बनते हैं सेना की ढाल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Army Vehicles: दुश्मनों को धूल चटाने की ताकत रखते हैं ये स्वदेशी बख्तरबंद वाहन, जंग में बनते हैं सेना की ढाल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 09 May 2025 06:55 PM IST
सार
Indian Army Armoured Vehicles: भारतीय सेना के पास सिर्फ अत्याधुनिक हथियार ही नहीं बल्कि ऐसे स्वदेशी बख्तरबंद वाहन भी हैं जो युद्ध के मैदान में सैनिकों की रक्षा करते हुए दुश्मनों के होश उड़ा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं सेना के कुछ खास बख्तरबंद वाहनों पर, जो भारतीय इंजीनियरिंग की ताकत और आत्मनिर्भर भारत की मिसाल है।
विज्ञापन
1 of 7
भारतीय सेना के बख्तरबंद वाहन
- फोटो : Mahindra Defence
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान पर जबरदस्त कार्रवाई की है। भारती की सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकि ठिकानों पर भारी बमबारी कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। ऐसी स्थिति में यह समझना जरूरी हो जाता है कि हमारी सेना किन-किन तकनीकी संसाधनों और शक्तिशाली मशीनों से लैस है।
भारतीय सेना के पास सिर्फ अत्याधुनिक हथियार ही नहीं बल्कि ऐसे स्वदेशी बख्तरबंद वाहन भी हैं जो युद्ध के मैदान में सैनिकों के लिए ढाल का काम करते हैं और किसी भी हमले का तगड़ा जवाब देने में सेना की मदद करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं सेना की कुछ खास बख्तरबंद वाहनों पर, जो भारतीय इंजीनियरिंग की ताकत और आत्मनिर्भर भारत की मिसाल हैं।
Trending Videos
2 of 7
Mahindra Armada ALSV
- फोटो : Mahindra Defence
Mahindra Armada ALSV
महिंद्रा द्वारा विकसित Armada ALSV (Armoured Light Specialist Vehicle) को खासतौर पर सेना के मिशनों के लिए तैयार किया गया है। यह हल्का लेकिन बेहद खतरनाक आर्मर्ड वाहन है। इसका मॉड्यूलर डिजाइन इसे विभिन्न इलाकों में तैनात करने के योग्य बनाता है। 3.2 लीटर के 6-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन से लैस यह वाहन 215 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क देता है। यह वाहन 6 से 8 सैनिकों को ढो सकता है और इसकी पेलोड क्षमता 1000 किलोग्राम है। इसकी बॉडी STANAG लेवल I बैलिस्टिक सेफ्टी से लैस है, जिसे STANAG लेवल II तक अपग्रेड किया जा सकता है। यह वाहन मल्टी-लेयर्ड बुलेटप्रूफ ग्लास, ब्लास्ट मिटिगेशन फ्लोर और एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम जैसी खूबियों से लैस है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
Mahindra Marksman
- फोटो : Mahindra Defence
Mahindra Marksman
Mahindra Marksman एक कॉम्पैक्ट लेकिन शक्तिशाली आर्मर्ड पैसेंजर कैरियर है। इसका उपयोग रक्षा बलों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों और पुलिस विभाग भी करते हैं। यह वाहन 7.62 मिमी तक की गोलीबारी और 2x DM 51 ग्रेनेड के धमाके झेल सकता है। यह भारत का पहला कैप्सूल-बेस्ड इन्फैंट्री मोबिलिटी व्हीकल है, जिसमें 6 जवानों के बैठने की व्यवस्था होती है। इसकी छत पर लगा मशीन गन 270 डिग्री तक फायर कर सकता है। इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता इसे किसी भी इलाके में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त बनाती है।
4 of 7
Kalyani M4
- फोटो : Kalyani Strategic Systems
Kalyani M4
Kalyani M4, भारत फोर्ज द्वारा निर्मित एक मल्टी-परपस आर्मर्ड व्हीकल है जिसे हाल ही में भारतीय सेना में शामिल किया गया है। इसकी अधिकतम स्पीड 140 किमी/घंटा है और यह 2.3 टन तक का भार ढो सकता है। यह वाहन 50 किलो टीएनटी तक के आईईडी धमाके को झेलने में सक्षम है। इसका वजन लगभग 16,000 किलोग्राम है और यह 8 सैनिकों को साथ ले जा सकता है। इसका V-आकार का डिजाइन विस्फोट की दिशा को बदलने में मदद करता है जिससे अंदर बैठे जवानों की सुरक्षा होती है।
विज्ञापन
5 of 7
Mahindra MPV-I
- फोटो : Mahindra Defence
Mahindra MPV-I
Mahindra MPV-I एक Mine-Protected Armoured Personnel Carrier है जिसे खासतौर पर एम्बुश प्रोटेक्शन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 230hp की ताकत वाला डीजल इंजन लगा है और यह ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। यह वाहन CEN लेवल B6 और STANAG लेवल 4A तक की बैलिस्टिक और ब्लास्ट सेफ्टी प्रदान करता है। यह 10 मीटर की दूरी से फायर किए जाने वाले 7.62X51mm, 5.56mm और 7.62mm गोलियों को झेल सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।