{"_id":"681df722ff4ef68f2a0eb2b4","slug":"mercedes-benz-india-price-increase-2025-mercedes-benz-india-to-hike-prices-from-june-1-2025-05-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Price Hike: मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों की कीमत एक जून से बढ़ेगी, कीमतों में दो बार होगा इजाफा, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Price Hike: मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों की कीमत एक जून से बढ़ेगी, कीमतों में दो बार होगा इजाफा, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 06:07 PM IST
सार
Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) ने एलान किया है कि वह अपनी सभी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। यह बढ़ोतरी दो चरणों में की जाएगी।
विज्ञापन
Santosh Iyer, CEO & MD, Vyankatesh Kulkarni, ED and Head of Operations, Mercedes-Benz India
- फोटो : Mercedes-Benz
Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) ने एलान किया है कि वह अपनी सभी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। यह बढ़ोतरी दो चरणों में की जाएगी। पहला चरण 1 जून 2025 से लागू होगा और दूसरा 1 सितंबर 2025 से। कंपनी का कहना है कि दो बार में दाम बढ़ाने से ग्राहकों पर एक बार में ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा और उन्हें अपनी खरीददारी बेहतर तरीके से प्लान करने का मौका मिलेगा।
Trending Videos
Mercedes-Maybach S-Class
- फोटो : Mercedes-Benz
कितनी बढ़ेगी कीमत?
कंपनी के मुताबिक, कीमतों में औसतन 1.5% का इजाफा होगा। सबसे कम बढ़ोतरी C-Class मॉडल में होगी, जिसकी कीमत करीब 90,000 रुपये बढ़ाई गई है, और अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 60 लाख रुपये होगी। वहीं, सबसे ज्यादा बढ़ोतरी Mercedes-Maybach S-Class (मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास) में होगी, जो करीब 12 लाख रुपये महंगी हो जाएगी और अब करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा में मिलेगी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
यह भी पढ़ें - Cashless Treatment: सड़क हादसे में घायल लोगों को अब पूरे देश में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी की अधिसूचना
कंपनी के मुताबिक, कीमतों में औसतन 1.5% का इजाफा होगा। सबसे कम बढ़ोतरी C-Class मॉडल में होगी, जिसकी कीमत करीब 90,000 रुपये बढ़ाई गई है, और अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 60 लाख रुपये होगी। वहीं, सबसे ज्यादा बढ़ोतरी Mercedes-Maybach S-Class (मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास) में होगी, जो करीब 12 लाख रुपये महंगी हो जाएगी और अब करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा में मिलेगी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
यह भी पढ़ें - Cashless Treatment: सड़क हादसे में घायल लोगों को अब पूरे देश में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार ने जारी की अधिसूचना
विज्ञापन
विज्ञापन
Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series
- फोटो : Mercedes-Benz
कीमत बढ़ाने की वजहें
मर्सिडीज-बेंज ने बताया कि वह अब तक बढ़ती लागत को खुद झेल रही थी, लेकिन अब ऑपरेशनल खर्च और कारोबार को टिकाए रखने के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। खासतौर पर जनवरी 2025 से डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई तेज गिरावट की वजह से इम्पोर्टेड पार्ट्स और पूरी तरह से बाहर से मंगाई गई गाड़ियों की लागत काफी बढ़ गई है। यही वजह है कि अब ग्राहकों पर इसका कुछ असर डाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Jeep Meridian: जीप मेरिडियन को मिला ज्यादा ताकतवर 2.2-लीटर डीजल इंजन, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
मर्सिडीज-बेंज ने बताया कि वह अब तक बढ़ती लागत को खुद झेल रही थी, लेकिन अब ऑपरेशनल खर्च और कारोबार को टिकाए रखने के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। खासतौर पर जनवरी 2025 से डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई तेज गिरावट की वजह से इम्पोर्टेड पार्ट्स और पूरी तरह से बाहर से मंगाई गई गाड़ियों की लागत काफी बढ़ गई है। यही वजह है कि अब ग्राहकों पर इसका कुछ असर डाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Jeep Meridian: जीप मेरिडियन को मिला ज्यादा ताकतवर 2.2-लीटर डीजल इंजन, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
Mercedes-AMG GLC 43 Coupe 4MATIC
- फोटो : Mercedes-Benz
दो चरणों में दाम क्यों बढ़ाए जा रहे हैं?
कंपनी का कहना है कि एक ही बार में कीमत बढ़ाने से ग्राहक अचानक से फैसले नहीं ले पाते। लेकिन अगर कीमत दो चरणों में बढ़े, तो ग्राहक अपने बजट और फाइनेंस प्लान्स को एडजस्ट कर सकते हैं। मर्सिडीज-बेंज ने यह भी दावा किया है कि GLC जैसे कुछ मॉडल्स में कीमत बढ़ने के बाद भी ईएमआई पर असर बहुत कम पड़ेगा। करीब 2,000 रुपये से भी कम का अंतर आएगा।
यह भी पढ़ें - Nissan: निसान ने जापान में 1.1 अरब डॉलर की ईवी बैटरी फैक्ट्री की योजना रद्द की, जानें क्या है वजह
कंपनी का कहना है कि एक ही बार में कीमत बढ़ाने से ग्राहक अचानक से फैसले नहीं ले पाते। लेकिन अगर कीमत दो चरणों में बढ़े, तो ग्राहक अपने बजट और फाइनेंस प्लान्स को एडजस्ट कर सकते हैं। मर्सिडीज-बेंज ने यह भी दावा किया है कि GLC जैसे कुछ मॉडल्स में कीमत बढ़ने के बाद भी ईएमआई पर असर बहुत कम पड़ेगा। करीब 2,000 रुपये से भी कम का अंतर आएगा।
यह भी पढ़ें - Nissan: निसान ने जापान में 1.1 अरब डॉलर की ईवी बैटरी फैक्ट्री की योजना रद्द की, जानें क्या है वजह
विज्ञापन
Mercedes-Benz EQS 580 4Matic Electric SUV,
- फोटो : Mercedes-Benz
फाइनेंस योजनाओं में लचीलापन
मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विस के जरिए कंपनी ग्राहकों को लचीले फाइनेंस विकल्प देती है, जिनमें कम ब्याज दर, कम ईएमआई, आंशिक स्वामित्व जैसे विकल्प शामिल हैं। ऐसे में ग्राहक ज्यादा सुविधाजनक तरीके से महंगी कार खरीद सकते हैं, भले ही कीमत थोड़ी और बढ़ गई हो।
यह भी पढ़ें - Car Safety Features: आज की कारों में सेफ्टी पहले, ये फीचर्स बना रहे हैं सफर को ज्यादा सुरक्षित
यह भी पढ़ें - Airbike: ट्रैफिक की परेशानी में उड़ना ही है समाधान! वोलोनॉट एयरबाइक दे रही है उड़ने का नया इशारा
मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विस के जरिए कंपनी ग्राहकों को लचीले फाइनेंस विकल्प देती है, जिनमें कम ब्याज दर, कम ईएमआई, आंशिक स्वामित्व जैसे विकल्प शामिल हैं। ऐसे में ग्राहक ज्यादा सुविधाजनक तरीके से महंगी कार खरीद सकते हैं, भले ही कीमत थोड़ी और बढ़ गई हो।
यह भी पढ़ें - Car Safety Features: आज की कारों में सेफ्टी पहले, ये फीचर्स बना रहे हैं सफर को ज्यादा सुरक्षित
यह भी पढ़ें - Airbike: ट्रैफिक की परेशानी में उड़ना ही है समाधान! वोलोनॉट एयरबाइक दे रही है उड़ने का नया इशारा