DEE Assam Vacancy 2025: प्राथमिक शिक्षक के 10,673 पदों पर आवेदन का कल आखिरी मौका! अभी भरें फॉर्म; जानें शर्तें
DEE Assam Recruitment 2025: असम शिक्षक भर्ती 2025 के तहत प्राथमिक शिक्षक के 10,673 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका कल है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तुरंत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
विस्तार
DEE Assam Vacancy 2025: प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Elementary Education - DEE), असम डीडीई असम शिक्षक भर्ती 2025 के लिए कल आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल निम्न प्राथमिक (Lower Primary) और उच्च प्राथमिक (Upper Primary) शिक्षक पदों पर कुल 10,673 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
DEE असम शिक्षक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को 30 सितंबर 2025 तक सर्व शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Assam - SSA) के तहत संविदा (Contractual) या राज्य पूल (State Pool) शिक्षक के रूप में कार्यरत होना अनिवार्य है। साथ ही, अभ्यर्थी ने इस तिथि तक कम से कम 3 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी की होनी चाहिए।
उम्मीदवार केवल उसी पद श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे, जिस पर वे वर्तमान में कार्यरत हैं, और वे सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सभी आवेदन DEE असम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही जमा किए जाएंगे। आवश्यक दस्तावेजों और अन्य निर्देशों की विस्तृत जानकारी DEE असम के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
कितना मिलेगा वेतन?
निम्न प्राथमिक (Lower Primary) और उच्च प्राथमिक (Upper Primary) पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन बैंड-2 (PB-2) में नियुक्त किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक वेतन 14,000 रुपये – 70,000 रुपये प्रति माह है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को “असम सेवा (वेतन संशोधन) नियम, 2019” के अनुसार ग्रेड वेतन (Grade Pay) और अन्य स्वीकृत भत्ते (Allowances) भी प्रदान किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- DEE असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाएं।
- यदि आप नए उम्मीदवार हैं, तो “New Registration” पर क्लिक करें और अपनी बुनियादी जानकारी (नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि) दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सटीक और सही भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करें।
- निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों की जांच करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।