SSC CHSL Exam Cancelled Karnataka: 28 नवंबर को हुई दोनों पालियों की सीएचएसएल परीक्षा रद्द, अब 30 नवंबर को होगी
SSC CHSL Exam Cancelled In Karnataka: कर्मचारी चयन आयोग ने 28 नवंबर को कर्नाटक के एक केंद्र पर आयोजित दोनों पालियों की सीएचएसएल परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा की नई तिथि भी सूचित की गई है।
विस्तार
SSC CHSL Exam Cancelled: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने तकनीकी या प्रशासनिक कारणों से कोझिकोड के एक परीक्षा केंद्र पर आयोजित सीएचएसएल परीक्षा को रद्द कर दिया है। नोटिस के मुताबिक, 28 नवंबर को आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
इस केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, वेल्किन ऑनलाइन असेसमेंट सेंटर, कोझिकोड में 28 नवंबर को आयोजित पहली और दूसरी पाली की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। जिन उम्मीदवारों को इन दोनों पालियों में परीक्षा देनी थी, वे अब संशोधित तिथि पर परीक्षा देंगे।
नोटिस के अनुसार, शिफ्ट 1 में उपस्थित और शिफ्ट 2 के लिए निर्धारित सभी उम्मीदवार अब 30 नवंबर, 2025 को अपनी टियर 1 परीक्षा देंगे। पुनर्निर्धारित परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही क्षेत्रीय एसएससी कर्नाटक-केरल वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी।
एसएससी ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रभावित उम्मीदवारों को एसएमएस और ईमेल सूचनाओं के माध्यम से अपडेट प्राप्त होंगे। संशोधित ई-एडमिट कार्ड आधिकारिक एसएससी पोर्टल ssc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएँगे, और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अतिरिक्त निर्देशों के लिए ssc.gov.in, ssckkr.kar.nic.in और अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी नियमित रूप से देखते रहें।
एसएससी सीएचएसएल भर्ती अभियान का उद्देश्य संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न पदों पर ग्रुप सी के 3,131 रिक्त पदों को भरना है। आयोग ने दोहराया है कि पुनर्निर्धारण से उम्मीदवारों को निष्पक्ष और निर्बाध परीक्षा का अनुभव सुनिश्चित होगा।