जेम्स कैमरून की 'अवतार- फायर एंड ऐश' रिलीज के लिए तैयार, इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
Avatar: Fire & Ash Advance Booking: हॉलीवुड फ्रेंचाइजी अवतार की अगली फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी सामने आई है।
विस्तार
शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग
भारत में 5 दिसंबर से एडवांस बुकिंग आधिकारिक रूप से शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि आईमैक्स और डोल्बी विजन फॉर्मेट्स के लिए बुकिंग की तैयारियां पहले से ही की जा रही हैं।
अवतार के रिलीज के लिए खास प्लानिंग
फिल्म रिलीज के पहले पूरे देश के आईमैक्स थिएटर्स पर स्पेशल अवतार थीम वाले बॉक्स ऑफिस काउंटर बनाए जा रहे हैं। इन काउंटर्स का उद्देश्य दर्शकों को एक सेलिब्रेशन जैसा माहौल देना है, जहां वो टिकट के साथ फोटो खिंचवा सकें, मूवी मर्चेंडाइज देख सकें और रिलीज से पहले ‘अवतार’ फैनडम का हिस्सा बन सकें।
यह खबर भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर आमने-सामने सामंथा और पूर्व पति नागा चैतन्य के फैंस, एक्ट्रेस की दूसरी शादी के बाद दिए रिएक्शन
6 भारतीय भाषाओं में होगी रिलीज
19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म भारत में कुल 6 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगी। इससे अलग-अलग राज्यों के दर्शकों को बिना भाषा की बाधा के अवतार यूनिवर्स से जुड़ने का मौका मिलेगा।
फिल्म का निर्देशन
फिल्म का निर्देशन और लेखन जेम्स कैमरून ने रिक जाफा और अमांडा सिल्वर के साथ मिलकर किया है। इसमें जोश फ्रीडमैन और शेन सालर्नो ने भी कहानी को आकार दिया है। दर्शकों को एक बार फिर जेक सुली और नेयतिरी की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिनकी भूमिकाओं में सैम वर्थिंगटन और जोई सलदाना हैं। इस बार सिर्फ विजुअल्स ही नहीं, बल्कि भावनाएं भी ज्यादा तीव्र होंगी। नेतेयाम की मौत से टूटा हुआ सुली परिवार और पेंडोरा पर बढ़ता तनाव- यही फिल्म की थीम बताई जा रही है।