सोशल मीडिया पर आमने-सामने सामंथा और पूर्व पति नागा चैतन्य के फैंस, एक्ट्रेस की दूसरी शादी के बाद दिए रिएक्शन
Samantha Ruth Prabhu And Ex Husband Naga Chaitanya: सोमवार को एक्ट्रेस सामंथा रूथ ने डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसी बीच सामंथा के पूर्व पति और साउथ एक्टर नागा चैतन्य भी चर्चा में आ गए हैं। नागा और सामंथा के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए हैं।
विस्तार
सामंथा रूथ ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। साउथ की इस चर्चित एक्ट्रेस ने ‘फैमिली मैन’ सीरीज के डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर ली है। सामंथा की यह दूसरी शादी है। सामंथा की शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद उनके और पूर्व पति के फैंस आपस में बहस करते दिख रहे हैं। कहां और क्यों यह बहस हो रही है, जानिए?
क्यों आपस में भिड़ गए नागा और सामंथा के फैंस?
सामंथा रूथ ने साल 2017 में साउथ एक्टर नागा चैतन्य से शादी की। नागा चैतन्य, साउथ के ही पॉपुलर एक्टर नागार्जुन के बेटे हैं। सामंथा और नागा का रिश्ता जल्द ही टूट गया। दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया। नागा ने पिछले साल ही एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी की थी। अब यूजर्स नागा चैतन्य की शादी की पुरानी पोस्ट पर जाकर सामंथा की शादी को लेकर कमेंट कर रहे हैं। इस कमेंट सेक्शन में कुछ लोग नागा चैतन्य का साथ भी दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Samantha-Raj Love Story: प्यार...डेटिंग और शादी; खूबसूरत है सामंथा और राज की लव स्टोरी; कैसे हुई शुरू?
यूजर्स ने नागा को सुनाई खरी-खोटी, वहीं कुछ सामंथा को दोष देने लगे
नागा चैतन्य ने पिछले साल 4 दिसंबर को शोभिता से शादी की थी। जल्द ही वह अपनी शादी की सालगिरह भी मनाएंगे। इसी पुरानी पोस्ट पर जाकर फैंस ने लिखा, ‘सामंथा ने भी शादी कर ली है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कौन कौन सामंथा की शादी के बाद इस नागा चैतन्य की पोस्ट पर आया है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘अब हमें पता चल गया है कि असली दोषी कौन है। तुम हमेशा सही थे नागा।’ इस तरह के तंज कसने वाले कमेंट्स यूजर्स ने नागा चैतन्य की पोस्ट पर लिखे हैं।
नागा चैतन्य और सामंथा का करियर फ्रंट
इस साल नागा चैतन्य फिल्म ‘थंडेल’ में नजर आए थे। सामंथा का अपकमिंग प्रोजेक्ट एक वेब सीरीज है, जिसे राज निदिमोरु और डीके बना रहे हैं। इस वेब सीरीज का नाम ‘रक्त ब्रह्मांड’ है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.