{"_id":"692d742ec57edadf150f5db7","slug":"is-mrunal-thakur-dating-shreyas-iyer-actress-reacts-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"क्या श्रेयस अय्यर को डेट कर रही हैं मृणाल ठाकुर? अभिनेत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
क्या श्रेयस अय्यर को डेट कर रही हैं मृणाल ठाकुर? अभिनेत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 01 Dec 2025 04:35 PM IST
सार
Is Mrunal Thakur Dating: मृणाल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर और धनुष के साथ डेटिंग की अफवाहों पर हंसी उड़ाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया की स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ मृणाल ने डेटिंग को लेकर एक नोट भी लिखा है।
विज्ञापन
मृणाल ठाकुर
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले धनुष के साथ और अब क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ उनके अफेयर की अफवाहें उड़ रही हैं। कथित तौर पर मृणाल और श्रेयस कई महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Trending Videos
मृणाल का वीडियो
मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें मृणाल ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। इस वीडियो में उनकी मां उनके सिर की मालिश कर रही हैं और वो जोर-जोर से हंस रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'वो बातें करते हैं, हम हंसते हैं। अफवाहें मुफ्त का प्रचार हैं और मुझे मुफ्त चीजें बहुत पसंद हैं।' यानी मृणाल ने साफ बता दिया कि वो इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं ले रही हैं और इसे फ्री पब्लिसिटी मानकर खुश हैं।
मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें मृणाल ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। इस वीडियो में उनकी मां उनके सिर की मालिश कर रही हैं और वो जोर-जोर से हंस रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'वो बातें करते हैं, हम हंसते हैं। अफवाहें मुफ्त का प्रचार हैं और मुझे मुफ्त चीजें बहुत पसंद हैं।' यानी मृणाल ने साफ बता दिया कि वो इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं ले रही हैं और इसे फ्री पब्लिसिटी मानकर खुश हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृणाल का वर्कफ्रंट
मृणाल जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगी। वह वरुण धवन के साथ डेविड धवन की कॉमेडी 'है जवानी तो इश्क होना है,' अदिवी शेष के साथ एक्शन फिल्म 'डकैत,' और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांटिक ड्रामा 'दो दीवाने शहर में' में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Who is Raj Nidimoru: कौन हैं सामंथा के पति राज निदिमोरु? जानिए दोनों में से किसकी नेटवर्थ है ज्यादा..
मृणाल जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगी। वह वरुण धवन के साथ डेविड धवन की कॉमेडी 'है जवानी तो इश्क होना है,' अदिवी शेष के साथ एक्शन फिल्म 'डकैत,' और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांटिक ड्रामा 'दो दीवाने शहर में' में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Who is Raj Nidimoru: कौन हैं सामंथा के पति राज निदिमोरु? जानिए दोनों में से किसकी नेटवर्थ है ज्यादा..