सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   maithili thakur first day in assembly cultural identity and oath ceremony highlight

Maithili Thakur: पीली मधुबनी साड़ी और पाग में मैथिली ठाकुर ने ली शपथ, बोलीं- ये मेरी जिंदगी का नया अध्याय

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 01 Dec 2025 05:42 PM IST
सार

Maithili Thakur Oath Ceremony: मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण कीं। इस दौरान उनका लुक भी काफी चर्चाओं में आ गया। शपथ लेने के बाद उन्होंने क्या-कुछ कहा, चलिए जानते हैं।

विज्ञापन
maithili thakur first day in assembly cultural identity and oath ceremony highlight
मैथिली ठाकुर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार की राजनीति में इस बार एक ऐसा नाम चमक रहा है, जिसे लोग अब तक सुरों और लोक परंपराओं के लिए जानते थे। लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने जब दरभंगा के अलीनगर से सबसे युवा विधायक के रूप में विधानसभा की दहलीज पर कदम रखा, तो यह क्षण न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके समर्थकों के लिए भी ऐतिहासिक बन गया। संगीत से शुरू हुआ सफर अब जनसेवा की राह पर निकल चुका है और इस नई भूमिकाओं से भरे अध्याय की शुरुआत उन्होंने पूरे आत्मविश्वास और गर्व के साथ की।
Trending Videos


मैथिली में मैथिली ठाकुर ने ली शपथ
18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र का पहला दिन उत्साह और परंपराओं के मेल से भरा रहा। नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पांच भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू और मैथिली में शपथ का प्रारूप उपलब्ध कराया गया, जो बिहार की विविध सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है। इसी मंच पर लोकगायिका से विधायक बनीं मैथिली ठाकुर ने मैथिली भाषा में शपथ लेकर अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को और भी मजबूती से सामने रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: जेम्स कैमरून की 'अवतार- फायर एंड ऐश' रिलीज के लिए तैयार, इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग

सोशल मीडिया पर चर्चाओं में लुक
पीली मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी और मिथिला की पारंपरिक पाग पहने मैथिली का ये रूप सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। उनकी सादगी और अपनी मिट्टी से जुड़ाव शपथ ग्रहण के उस पल को और भी खास बनाता रहा। शपथ के बाद मैथिली ने मीडिया से बातचीत में इस दिन को अपनी जिंदगी की नई शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पहुंचना सिर्फ सम्मान की बात नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे वह पूरी ईमानदारी से निभाना चाहती हैं।
 

मैथिली ने वीडियो किया साझा
शपथ ग्रहण का जो वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया, उस पर लाखों लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- 'भारत माता की जय' 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Maithili R Thakur (@maithilithakur)




राजनीति में रखा कदम
संगीत के क्षेत्र में पहचान बनाने के बाद अब विधायकी का सफर कैसे तय होगा, यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल इतना साफ है कि मैथिली ठाकुर ने अपनी नई भूमिका को पूरे समर्पण के साथ अपनाया है। अपने पहनावे से लेकर अपनी भाषा चुनने तक, हर कदम पर उन्होंने मिथिला के गौरव और संस्कृति को सामने रखा। बिहार की राजनीति में उनकी एंट्री नई ऊर्जा और नई उम्मीद का संकेत है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed