{"_id":"692d8b1c754f41bc870f4db7","slug":"dhurandhar-row-ranveer-singh-film-receives-green-signal-delhi-high-court-disposes-petition-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली HC ने 'धुरंधर' की रिलीज पर रोक लगाने से किया इंकार, सर्टिफिकेट देने से पहले CBFC को दिया यह निर्देश","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
दिल्ली HC ने 'धुरंधर' की रिलीज पर रोक लगाने से किया इंकार, सर्टिफिकेट देने से पहले CBFC को दिया यह निर्देश
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 01 Dec 2025 06:03 PM IST
सार
Dhurandhar Row: रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म रिलीज से पहले विवादों में आ गई थी। हालांकि अब इसकी रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' की काफी चर्चा है। फैंस रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना की अदाकारी वाली का इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। रिलीज से पहले यह फिल्म विवादों में आ गई। दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब इस पर नया अपडेट सामने आया है।
Trending Videos
मेजर मोहित शर्मा के परिवार का इल्जाम
अशोक चक्र और सेना पदक विजेता मेजर शर्मा इंडियन आर्मी के 1 पैरा (स्पेशल फोर्सेज) से जुड़े थे। 21 मार्च 2009 को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में वह एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे। शर्मा के माता-पिता ने अपनी याचिका में कहा था कि यह फिल्म अफसर की जिंदगी, अंडरकवर मिशन और शहादत से काफी मिलती-जुलती है। उनका दावा था कि मेकर्स ने उनकी असली जिंदगी के कई हिस्सों को दिखाने से पहले इंडियन आर्मी या परिवार से इजाजत नहीं ली थी।
अशोक चक्र और सेना पदक विजेता मेजर शर्मा इंडियन आर्मी के 1 पैरा (स्पेशल फोर्सेज) से जुड़े थे। 21 मार्च 2009 को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में वह एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे। शर्मा के माता-पिता ने अपनी याचिका में कहा था कि यह फिल्म अफसर की जिंदगी, अंडरकवर मिशन और शहादत से काफी मिलती-जुलती है। उनका दावा था कि मेकर्स ने उनकी असली जिंदगी के कई हिस्सों को दिखाने से पहले इंडियन आर्मी या परिवार से इजाजत नहीं ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : यूट्यूब
निर्माताओं के वकील की दलील
आज याचिका पर सुनवाई के दौरान निर्माताओं की तरफ से पेश हुए एडवोकेट सौरभ किरपाल ने फिल्म और मेजर शर्मा की जिंदगी के बीच किसी भी तरह के कनेक्शन से इनकार किया। उन्होंने याचिका को 'गलतफहमी' बताया। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की तरफ से पेश सीजीएससी आशीष दीक्षित ने पुष्टि की कि फिल्म को फिक्शनल माना गया है।
आज याचिका पर सुनवाई के दौरान निर्माताओं की तरफ से पेश हुए एडवोकेट सौरभ किरपाल ने फिल्म और मेजर शर्मा की जिंदगी के बीच किसी भी तरह के कनेक्शन से इनकार किया। उन्होंने याचिका को 'गलतफहमी' बताया। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की तरफ से पेश सीजीएससी आशीष दीक्षित ने पुष्टि की कि फिल्म को फिक्शनल माना गया है।
रश्मिका मंदाना से लेकर नयनतारा तक, साउथ की इन अभिनेत्रियों ने अपनी अदाकारी से जीता बॉलीवुड के दर्शकों का दिल
दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका का निपटारा किया
दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगाई। उसने CBFC को अपने सर्टिफिकेशन प्रोसेस में तेजी लाने और मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता की आपत्तियों पर ध्यान से विचार करने का निर्देश दिया। इस तरह से अदालत ने याचिका पर सुनवाई पूरी की।
दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगाई। उसने CBFC को अपने सर्टिफिकेशन प्रोसेस में तेजी लाने और मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता की आपत्तियों पर ध्यान से विचार करने का निर्देश दिया। इस तरह से अदालत ने याचिका पर सुनवाई पूरी की।
'धुरंधर' के बारे में
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह स्पाई-एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह भारतीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से किए गए गुप्त ऑपरेशन से प्रेरित बताई जाती है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह स्पाई-एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह भारतीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से किए गए गुप्त ऑपरेशन से प्रेरित बताई जाती है।