सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   madhuri dixit interview on 8 hours working hours debate shares saroj khan memories

8 घंटे की शिफ्ट विवाद पर माधुरी ने रखी अपनी राय, सरोज खान से जुड़ा किस्सा भी सुनाया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 01 Dec 2025 06:32 PM IST
सार

Madhuri Dixit on Working Hours: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हाल ही में शिफ्ट आर्स को लेकर बात की है। 8 घंटे की शिफ्ट विवाद पर अभिनेत्री ने अपनी भी राय रखी है।

विज्ञापन
madhuri dixit interview on 8 hours working hours debate shares saroj khan memories
माधुरी-दीपिका - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड में हाल ही में काम करने के घंटे और शूटिंग शेड्यूल को लेकर बहस छिड़ी थी। दीपिका पादुकोण द्वारा अपनी आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ से दूरी बनाने और 8 घंटे की शिफ्ट की मांग के बाद इंडस्ट्री में काम और निजी जीवन के संतुलन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। इसी बीच बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने इस मुद्दे पर अपनी साफ राय रखी है।
Trending Videos


काम करने की शिफ्ट पर बोलीं माधुरी
लंबे करियर में अनगिनत फिल्में, डांस नंबर से लोगों को मोह लेने वालीं माधुरी मानती हैं कि काम के घंटे तय करना हर कलाकार का निजी फैसला होना चाहिए। उनका कहना है कि हर इंसान के लिए काम करने का तरीका अलग होता है और किसी पर भी किसी एक नियम को थोपना उचित नहीं। उन्होंने याद दिलाया कि अपने शुरुआती दौर में उन्होंने रोजाना 12 घंटे से भी लंबे शिफ्ट में काम किया, लेकिन यह चुनाव उनका अपना था।
विज्ञापन
विज्ञापन




'फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से आपसी सहमति पर चलती रही है'
एनआईए से बात करते हुए माधुरी ने कहा कि अगर कोई अभिनेत्री अपनी व्यक्तिगत जिंदगी और करियर में संतुलन बनाना चाहती है और तय घंटे में काम करना चाहती है, तो यह उसका अधिकार है। उन्होंने कहा- 'फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से आपसी सहमति पर चलती रही है। अगर प्रोड्यूसर तैयार है और कलाकार सहमत है, तो फिल्म बनती है; नहीं तो कोई बाध्यता नहीं रहती।'



इस मुद्दे पर कुछ समय पहले अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी अपनी राय रख चुकी हैं, जिन्होंने साफ कहा था कि फिल्म जगत में काम के घंटे हमेशा से बातचीत और सहमति का विषय रहे हैं। रानी के मुताबिक, इसे किसी दबाव या मजबूरी की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए।

सरोज खान को लेकर साझा किए किस्से
बहस सिर्फ कार्य घंटों तक ही सीमित नहीं रही। माधुरी दीक्षित ने अपने करियर के सबसे अहम सहयोग- दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान को याद करते हुए कई दिलचस्प बातें भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि सरोज खान ने उनके डांस कौशल को निखारने में जरूरी अहम भूमिका निभाई। 'तेजाब' के फेमस गीत ‘एक दो तीन’ से लेकर 'खलनायक', 'देवदास' और 'अंजाम' के आइकॉनिक डांस नंबर तक, दोनों ने मिलकर बॉलीवुड को कई ऐतिहासिक गीत दिए।

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली HC ने 'धुरंधर' की रिलीज पर रोक लगाने से किया इंकार, सर्टिफिकेट देने से पहले CBFC को दिया यह निर्देश

माधुरी ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें कैमरे के सामने नृत्य करना काफी चुनौतीपूर्ण लगता था। स्टेज पर नृत्य की स्वतंत्रता के विपरीत, कैमरे के सामने एंगल, चेहरे की दिशा और अभिव्यक्ति पर खास ध्यान देना पड़ता था। सरोज खान ने उन्हें इन बारीकियों को समझने और परफेक्ट करने में वर्षों तक मार्गदर्शन दिया।

'कभी दोहराए हुए स्टेप्स नहीं करेंगे'
एक रोचक किस्सा साझा करते हुए माधुरी ने बताया कि उन्होंने और सरोज खान ने तय किया था कि वो किसी भी गाने में कभी दोहराए हुए स्टेप्स नहीं करेंगे। हालांकि बाद में सरोज खान ने मजाक में कहा कि उन्होंने यह वादा करके गलती कर दी, क्योंकि माधुरी की याददाश्त इतनी तेज थी कि वो किसी भी पुराने स्टेप की पहचान तुरंत कर लेती थीं। सरोज खान को याद करते हुए माधुरी ने कहा कि वह सिर्फ एक कोरियोग्राफर नहीं, बल्कि उनकी गुरु थीं, जिन्होंने उन्हें कैमरे से डायलॉग करना सिखाया। 'एक दो तीन' की अपार सफलता के बाद फिल्मफेयर को कोरियोग्राफी की कैटेगरी शुरू करनी पड़ी, जो सरोज खान की कला का प्रमाण है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed