{"_id":"692d98356ece38d6ef0d1665","slug":"there-will-be-an-item-song-in-prabhas-film-spirit-huma-qureshi-will-dance-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"प्रभास के साथ थिरकेगी बॉलीवुड की यह हसीना, 'स्पिरिट' में करेगी आइटम सॉन्ग! संदीप रेड्डी वांगा बना रहे यह प्लान","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
प्रभास के साथ थिरकेगी बॉलीवुड की यह हसीना, 'स्पिरिट' में करेगी आइटम सॉन्ग! संदीप रेड्डी वांगा बना रहे यह प्लान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 01 Dec 2025 06:59 PM IST
सार
Item Song In Spirit: फिल्म 'स्पिरिट' की काफी चर्चा है। ऐसे में संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म में एक आइटम सॉन्ग जोड़ने वाले हैं। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड की कौन सी हसीना आइटम नंबर करेंगी।
विज्ञापन
प्रभास, बॉलीवुड एक्ट्रेस
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मशहूर एक्टर प्रभास और तृप्ति डिमरी की अदाकारी वाली फिल्म 'स्पिरिट' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। इसमें पहली बार प्रभास पुलिस अफसर का रोल कर रहे हैं, वहीं विवेक ओबेरॉय विलेन का रोल कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फैंस लंबे समय से फिल्म 'स्पिरिट' का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में खबर आ रही है कि इस फिल्म से बॉलीवुड की एक और मशहूर अभिनेत्री जुड़ रही हैं, वह इसमें आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी।
Trending Videos
'स्पिरिट' में होगा आइटम सॉन्ग
फिल्म 'स्पिरिट' की चर्चाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इससे जुड़ी कोई भी छोटी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। खबर है कि संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' में एक आइटम सॉन्ग प्लान किया है। आमतौर पर बॉलीवुड में जैकलीन, नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा जैसी आइटम गर्ल्स ने ही तेलुगु में आइटम सॉन्ग किए हैं। हालांकि इस बार ऐसी हीरोइन की जगह आइटम सॉन्ग के लिए किसी अनएक्सपेक्टेड हीरोइन को कास्ट करने की बात हो रही है।
फिल्म 'स्पिरिट' की चर्चाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इससे जुड़ी कोई भी छोटी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। खबर है कि संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' में एक आइटम सॉन्ग प्लान किया है। आमतौर पर बॉलीवुड में जैकलीन, नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा जैसी आइटम गर्ल्स ने ही तेलुगु में आइटम सॉन्ग किए हैं। हालांकि इस बार ऐसी हीरोइन की जगह आइटम सॉन्ग के लिए किसी अनएक्सपेक्टेड हीरोइन को कास्ट करने की बात हो रही है।
दिल्ली HC ने 'धुरंधर' की रिलीज पर रोक लगाने से किया इंकार, सर्टिफिकेट देने से पहले CBFC को दिया यह निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभास
- फोटो : सोशल मीडिया
'स्पिरिट' से जुड़ी हुमा
फिल्म 'स्पिरिट' में जिस अभिनेत्री को कास्ट करने की बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि हुमा कुरैशी हैं। हुमा कुरैशी तेलुगु और तमिल में फिल्म 'काला' से जानी जाती हैं। वह प्रभास के साथ 'स्पिरिट' नजर आएंगी। हुमा कुरैशी ने इस फिल्म के लिए हां कर दी है।
फिल्म 'स्पिरिट' में जिस अभिनेत्री को कास्ट करने की बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि हुमा कुरैशी हैं। हुमा कुरैशी तेलुगु और तमिल में फिल्म 'काला' से जानी जाती हैं। वह प्रभास के साथ 'स्पिरिट' नजर आएंगी। हुमा कुरैशी ने इस फिल्म के लिए हां कर दी है।
प्रभास की फिल्मों में आइटम सॉन्ग
प्रभास की फिल्मों और आइटम सॉन्ग का अलग ही कनेक्शन है। उनकी कई फिल्मों में दर्शकों ने आइटम सॉन्ग पसंद किया है। इसी वजह से संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' में एक आइटम सॉन्ग प्लान किया है। वांगा अपनी फिल्म में ग्लैमरस का तड़का लगा रहे हैं। अब देखना होगा कि उनका यह प्लान कितना कामयाब होगा।
प्रभास की फिल्मों और आइटम सॉन्ग का अलग ही कनेक्शन है। उनकी कई फिल्मों में दर्शकों ने आइटम सॉन्ग पसंद किया है। इसी वजह से संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' में एक आइटम सॉन्ग प्लान किया है। वांगा अपनी फिल्म में ग्लैमरस का तड़का लगा रहे हैं। अब देखना होगा कि उनका यह प्लान कितना कामयाब होगा।