माधुरी दीक्षित का फेवरेट है धर्मेंद्र का यह गाना; दिवंगत एक्टर को याद कर बोलीं धक-धक गर्ल- 'कमाल के इंसान थे'
Madhuri Dixit On Dharmendra: अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने दिवंगत अभिनेता को याद किया। साथ ही बताया कि ही-मैन का कौन सा गाना उनका फेवरेट है...
विस्तार
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'पापी देवता' में काम किया था। यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी। माधुरी दीक्षित ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में दिवंगत एक्टर के बारे में बात कीं। बॉलीवुड के 'ही-मैन' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे कमाल के एक्टर और उससे भी बढ़कर शानदार इंसान थे।
'हमेशा आत्मीयता से मिलते थे'
धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए माधुरी दीक्षित की आंखों में इमोशंस उतर आए। उन्होंने एक्टर को याद करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने उनके साथ एक फिल्म (पापी देवता) में काम किया है। वह उस फिल्म में थे। बहुत ही कमाल के इंसान थे वे। मैं उनसे कई बार मिली थी। वह हमेशा बहुत अच्छे से, आत्मीयता से मिलते थे। बेहद डाउन टू अर्थ थे और अपने दौर में बहुत हैंडसम रहे हैं'।
फिल्म 'ब्लैकमेल' का यह गाना है फेवरेट
अभिनेत्री ने आगे कहा कि धर्मेंद्र का गाना 'पल पल दिल के पास तुम रहती हो' मेरा पसंदीदा गाना था। और, यह गाना उन पर भी बहुत फिट बैठता है'। बता दें कि यह गाना फिल्म 'ब्लैकमेल' (1973) का है। माधुरी दीक्षित ने आगे कहा, 'उनकी 'चुपके चुपके' बहुत प्यारी फिल्म थी। उनका एक कॉमिक साइड भी देखने को मिला। 'शोले' का वह बसंती सीन याद है, जहां वह नशे में धुत हो जाते हैं? 'चक्की पीसिंग' वाला। वह उसमें भी कमाल के थे'।
यह खबर भी पढ़ें: 8 घंटे की शिफ्ट विवाद पर माधुरी ने रखी अपनी राय, सरोज खान से जुड़ा किस्सा भी सुनाया
धर्मेंद्र की याद में देओल परिवार ने रखी थी प्रार्थना सभा
धर्मेंद्र की याद में 27 नवंबर को देओल परिवार ने प्रार्थना सभा आयोजित की थी, जिसका टाइटल था, 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ'। इसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। माधुरी दीक्षित भी अपने पति श्रीराम नेने के साथ प्रार्थना सभा में पहुंची थीं। दरअसल, इस प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र की विरासत को सेलिब्रेट किया गया। उन्हें एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया गया था।