Samantha: 13 साल पहले इस हिंदी फिल्म में दिखीं थीं सामंथा, बिना बॉलीवुड डेब्यू दर्शकों में कैसे हुईं पॉपुलर?
Samantha Ruth Prabhu Career: साउथ सिनेमा में सामंथा रूथ प्रभु एक चर्चित नाम हैं। एक्ट्रेस के करियर को लगभग 15 साल हो चुके हैं। सोमवार को एक्ट्रेस ने डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ शादी की। जानिए, सामंथा रूथ प्रभु की अब तक की करियर जर्नी।
विस्तार
15 साल के अपने एक्टिंग करियर में सामंथा रूथ ने कई साउथ फिल्मों में एक्टिंग की है। लेकिन अब तक उन्होंने बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कोई फिल्म नहीं की है। इसके बावजूद वह हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इस वक्त वह अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। सामंथा, फैमिली मैन फेम डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। जानिए, सामंथा के करियर की कुछ हिट फिल्मों और वेब सीरीज से जुड़े प्रोजेक्ट्स के बारे में।
ये खबर भी पढ़ें: राज की हुईं सामंथा रुथ प्रभु, रचाई शादी; फैंस के साथ शेयर कीं दूल्हेराजा संग खूबसूरत तस्वीरें
सामंथा की कुछ हिट फिल्में जो हिंदी पट्टी में भी पॉपुलर
साल 2010 में तमिल फिल्म ‘विन्नैथांडी वरुवाया(Vinnaithaandi Varuvaayaa)’ से सामंथा ने डेब्यू किया था। कुछ साउथ की फिल्में करने के बाद सामंथा ने साल 2012 में प्रतीक बब्बर की बॉलीवुड मूवी 'एक दीवाना था' में कैमियो किया था। लेकिन आज तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस एक्टिंग नहीं की है। लेकिन 15 साल के करियर में वह कई तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में लीड रोल कर चुकी हैं। इनमें से कई फिल्में हिंदी में डब होकर आईं। जिसके कारण हिंदी पट्टी में भी सामंथा की फैन फाॅलोइंग बढ़ गई। इस लिस्ट में कई फिल्में शामिल हैं। जैसे साल 2021 में एसएस राजामौली ने ‘ईगा’ नाम से एक तेलुगू फिल्म बनाई। इस फिल्म की हीरोइन सामंथा थीं। इस फिल्म को हिंदी पट्टी के दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था।
साउथ के चर्चित एक्टर्स के साथ किया अभिनय
सामंथा ने कम समय में ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बना ली। वह कई नामी एक्टर्स के साथ फिल्मों में हीरोइन के तौर पर नजर आईं। जैसे साल 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘24’ में सामंथा ने सूर्या के साथ अभिनय किया। विजय थलापति की फिल्म ‘थेरी(2016)’ में भी सामंथा लीड रोल में नजर आईं। इसी नाम से हिंदी में वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ भी बनी। इसके अलावा वह फिल्म तमिल फिल्म ‘10 एंड्राथुकुल्ला’, तेलुगू फिल्म ‘डुकुडू(2011)’, ‘जनता गैराज’, ‘अनजान’, ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति(2015)’ में नजर आईं। इन सभी फिल्मों में सामंथा ने साउथ के चर्चित एक्टर्स के साथ अभिनय किया।
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' में किया हिट डांस नंबर
साल 2021 में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' में सामंथा रूथ प्रभु ने एक आइटम सॉन्ग किया। 'ऊ अंटावा...' नाम के इस गाने पर सामंथा ने जबरदस्त डांस किया था। यह आइटम सॉन्ग उस साल काफी पॉपुलर हुआ। सामंथा के डांस, लुक की काफी चर्चा रही। सामंथा भी इस गाने को अपने करियर के लिए काफी खास मानती हैं।
साल 2021 में सामंथा रूथ ने ‘फैमिली मैन 2’ से वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा। पिछले साल वह वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में वरुण धवन के साथ नजर आईं। सामंथा का अपकमिंग प्रोजेक्ट भी एक वेब सीरीज है, जिसे राज निदिमोरु और डीके बना रहे हैं। इस वेब सीरीज का नाम ‘रक्त ब्रह्मांड’ है।