{"_id":"692d5910124b661f2b0d4b36","slug":"who-is-raj-nidimoru-husband-of-samantha-ruth-prabhu-know-their-networth-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Who is Raj Nidimoru: कौन हैं सामंथा के पति राज निदिमोरु? जानिए दोनों में से किसकी नेटवर्थ है ज्यादा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Who is Raj Nidimoru: कौन हैं सामंथा के पति राज निदिमोरु? जानिए दोनों में से किसकी नेटवर्थ है ज्यादा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 01 Dec 2025 02:46 PM IST
सार
Who Is Samantha Ruth Prabhu Husband Raj Nidimoru: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म निर्माता राज निदिमोरु संग दूसरी शादी रचा ली है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो रही हैं। क्या आप जानते हैं आखिर कौन हैं राज निदिमोरु, जिनसे सामंथा ने दूसरी शादी रचाई है।
विज्ञापन
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
कई अफवाहों के बाद आखिरकार आज सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म निर्माता राज निदिमोरु संग शादी रचा ली है। सामंथा ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। यह सामंथा और राज की दूसरी शादी है। लेकिन क्या आपको इन दोनों की नेटवर्थ के बारे में पता है?
Trending Videos
कौन हैं राज निदिमोरु
राज निदिमोरु मशहूर फिल्म निर्माता है। राज को 'शोर इन द सिटी', 'सिनेमा बंदी', और 'अनपॉज्ड' जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'द फैमिली मैन', 'सिटाडेल: हनी बनी', और 'फर्जी' जैसी पॉपुलर सीरीज के लिए जाना जाता है। हाल ही में उनकी 'फैमिली मैन 3' सीरीज आई, जो इन दिनों ओटीटी पर छाई हुई है। राज का जन्म आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुआ था। उन्होंने US जाने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
राज निदिमोरु मशहूर फिल्म निर्माता है। राज को 'शोर इन द सिटी', 'सिनेमा बंदी', और 'अनपॉज्ड' जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'द फैमिली मैन', 'सिटाडेल: हनी बनी', और 'फर्जी' जैसी पॉपुलर सीरीज के लिए जाना जाता है। हाल ही में उनकी 'फैमिली मैन 3' सीरीज आई, जो इन दिनों ओटीटी पर छाई हुई है। राज का जन्म आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुआ था। उन्होंने US जाने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज और सामंथा की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में राज निदिमोरु की कुल नेटवर्थ 83-85 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है। राज मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके पास महंगी गाड़ियां है। निर्देशक की कमाई का ज्यादातर हिस्सा फिल्मों, ओटीटी प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है। 15 साल काम करने के बाद सामंथा की संपत्ति 101 करोड़ के करीब है। ब्रांड एंडॉर्समेंट्स और फिल्मों से एक्ट्रेस जमकर नोट छापती हैं। वह एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं। जबकि ब्रांड एंडॉर्समेंट से वह हर साल 8 करोड़ रुपए के लगभग कमाती है। इसके अलावा मुबई में 10 से 15 करोड़ रुपए की प्रॉर्पटी एक्ट्रेस के पास है। इसमें उनकी महंगी गाड़ियां भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में राज निदिमोरु की कुल नेटवर्थ 83-85 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है। राज मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके पास महंगी गाड़ियां है। निर्देशक की कमाई का ज्यादातर हिस्सा फिल्मों, ओटीटी प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है। 15 साल काम करने के बाद सामंथा की संपत्ति 101 करोड़ के करीब है। ब्रांड एंडॉर्समेंट्स और फिल्मों से एक्ट्रेस जमकर नोट छापती हैं। वह एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं। जबकि ब्रांड एंडॉर्समेंट से वह हर साल 8 करोड़ रुपए के लगभग कमाती है। इसके अलावा मुबई में 10 से 15 करोड़ रुपए की प्रॉर्पटी एक्ट्रेस के पास है। इसमें उनकी महंगी गाड़ियां भी शामिल हैं।
सामंथा और राज की शादी
एक सीक्रेट सेरेमनी में सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने शादी कर ली है। हालांकि, राज और सामंथा काफी लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। सामंथा ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की प्यारी तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।
एक सीक्रेट सेरेमनी में सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने शादी कर ली है। हालांकि, राज और सामंथा काफी लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। सामंथा ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की प्यारी तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है।