संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' के दो साल पूरे होने का मनाया जश्न, फैंस ने पूछा- कब आ रहा सीक्वल?
2 Years Of Animal: निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' की रिलीज को आज पूरे दो साल हो चुके हैं। इस खास मौके पर संदीप ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर फैंस की यादें ताजा कर दी हैं।
विस्तार
संदीप रेड्डी वांगा ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी निर्देशित फिल्म 'एनिमल' के सेट की कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में खुद संदीप के अलावा रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ संदीप ने कैप्शन में लिखा, एनिमल के दो साल....।'
'एनिमल' की रिलीज के बाद से ही फैंस 'एनिमल पार्क' के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'एनिमल पार्क' में आगे की कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग 2027 से शुरू हो सकती है। बहरहाल, फैंस ने 'एनिमल पार्क' को लेकर कई सवाल किए हैं। एक फैन ने लिखा, ''एनिमल पार्क' कब आएगी', एक और फैन ने लिखा, 'कब आएगा इसका सीक्वल।' तो वहीं कुछ फैंस ने 'एनिमल पार्क' की तुलना आगामी फिल्म 'स्पिरिट' से की है।
फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसका सह-लेखन और निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। इसका निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स, भद्रकाली पिक्चर्स और सिने1 स्टूडियोज ने मिलकर किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर दोहरी भूमिकाओं में नजर आए। रणबीर के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: मेजर शैतान सिंह भाटी की जयंती पर फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि, लिखा- 'रेजांग ला की लड़ाई में 120 निडर...'