‘संदेशे आते…’ सॉन्ग के साथ ‘बॉर्डर 2’ से जुड़ा वीडियो दिलजीत ने किया साझा, लुक पर फैंस ने दिए रिएक्शन
Diljit Dosanjh Film Border 2: अगले की शुरुआत में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वह इस वीडियो में इंडियन एयरफाेर्स ऑफिसर के गेटअप में नजर आए। इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है। जानिए, फिल्म में वह कौन सा किरदार निभा रहे हैं।
विस्तार
दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं, वह इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी थे। 1971 के युद्ध में अपने शौर्य के लिए याद किए जाते हैं। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। फिल्म ‘बॉर्डर’ से जुड़ा वीडियो दिलजीत ने शेयर किया, उसमें वह निर्मल जीत सिंह सेखों की नाम वाली वर्दी में दिखे। इस लुक काे दिलजीत के फैंस ने काफी पसंद किया है।
विज्ञापनविज्ञापन
यूजर्स ने लुक पर दिया रिएक्शन
वीडियो में दिलजीत की एंट्री पर ‘संदेशे आते हैं…’ सॉन्ग बजता है। फिर वह इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के तौर पर नजर आते हैं। दिलजीत के इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए यूजर्स ने लिखा कि उनको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। साथ ही कई फैंस ने दिलजीत को इस रोल के लिए परफेक्ट बताया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लुक पर हार्ट, फायर इमोजी भी शेयर किए। बताते चलें कि यह फिल्म ‘बॉर्डर(1997)’ फिल्म का सीक्वल ही मानी जा रही है।
फिल्म कब रिलीज होगी
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, यह फिल्म गणतंत्र दिवस से पहले यानी 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा सनी देओल और वरुण धवन भी नजर आएंगे।