स्मृति मंधाना के साथ शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार नजर आए पलाश मुछाल, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
Palaash Muchhal Video: क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी पोस्टपोन होने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं। उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
विस्तार
पलाश मुछाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों वे क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले थे। विवाह पूर्व की रस्में शुरू हो गईं थीं। मगर, इन कार्यक्रमों के बीच अचानक स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते दोनों की शादी पोस्टपोन कर दी गई। फिर खबर आई कि पलाश मुछाल की तबीयत भी खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शादी पोस्टपोन होने के बाद पलाश पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं।
थके-थके से नजर आए पलाश
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पलाश मुछाल को एयरपोर्ट से बाहर आते देखा जा सकता है। साथ में पलाश की मां व अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। पलाश की मां के चेहरे के भाव ने लोगों का ध्यान खींचा है। एक तरफ म्यूजिक कंपोजर कुछ थके हुए नजर आ रहे हैं और वे नजरें झुकाकर चल रहे हैं, वहीं उनकी मां हंसती-मुस्कुराती बेटे के साथ चल रही हैं।
23 नवंबर को होने वाली थी शादी
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर, 2025 को होने वाली थी। हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में शुरू हो चुकी थीं। फिर अचानक खबर आई कि शादी अनिश्चित समय के लिए टल गई है, क्योंकि स्मृति के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई। तत्काल क्रिकेटर के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ वक्त बात पलाश की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई और वे भी हॉस्पिटल में एडमिट रहे। शादी टलने और तबीयत खराब होने के बाद पलाश को पहली बार देखा गया है। वे ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं और कुछ थके-थके लग रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: पलाश-स्मृति मामले पर कोरियोग्राफर नंदिका ने तोड़ी चुप्पी, अफवाहों को लेकर बोलीं- 'मेरी मेंटल हेल्थ पर असर…'
पलाश पर लगे धोखा देने के आरोप
शादी पोस्टपोन होने के बीच पलाश पर कथित तौर पर स्मृति के साथ 'चीटिंग' करने के आरोप भी लगे। एक लड़की के साथ पलाश की चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए। हालांकि, अब तक इन चैट की कोई पु्ष्टि नहीं हुई है। पलाश और स्मृति की तरफ से भी इन पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं, पलाश की मां ने शादी पोस्टपोन होने को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब हुई तो पलाश ही पहले शख्स थे जिन्होंने कहा था कि वो शादी पोस्टपोन करेंगे। कंपोजर, स्मृति के पिता के बहुत करीब हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्मृति और पलाश की शादी जल्द होगी।
इंस्टाग्राम बायो में दिखा एक जैसा इमोजी
शादी टलने और तमाम अटकलों के बीच हाल ही में स्मृति और पलाश दोनों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक जैसा निशान देखा गया। दरअसल, मंधाना और पलाश ने अपने इंस्टाग्राम के बायो पर 'नजर' का इमोजी पोस्ट किया है, जिसे बुरी नजर से बचाने वाला प्रतीक माना जाता है। इसके बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बायो में इस निशान का इन दोनों की शादी के टल जाने से जुड़ा कोई संकेत या नहीं? हालांकि, इसे देखने के बाद यूजर्स को लग रहा है कि दोनों ने इसका इस्तेमाल नजर से बचने के लिए किया होगा।