{"_id":"692d519e8bc4a22d830858fa","slug":"south-africa-s-marco-jansen-remember-fan-moment-with-virat-kohli-says-grew-up-watching-him-on-tv-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: 'कोहली को टीवी पर देखते हुए बड़ा हुआ', मार्को यानसेन ने विराट के साथ फैन मोमेंट को किया याद","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: 'कोहली को टीवी पर देखते हुए बड़ा हुआ', मार्को यानसेन ने विराट के साथ फैन मोमेंट को किया याद
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:58 PM IST
सार
यानसेन ने बताया कि किस तरह वह कोहली को खेलते देखते हुए बड़े हुए, लेकिन उनके खिलाफ गेंदबाजी करना यानसेन के लिए मजेदार होने के साथ ही परेशान करने वाला भी था।
विज्ञापन
यानसेन और कोहली
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने विराट कोहली के साथ अपने फैन मूमेंट को याद किया। रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे खेला गया जिसमें यानसेन ने कोहली के खिलाफ गेंदबाजी की। मैच के बाद यानसेन ने बताया कि किस तरह वह कोहली को खेलते देखते हुए बड़े हुए, लेकिन उनके खिलाफ गेंदबाजी करना यानसेन के लिए मजेदार होने के साथ ही परेशान करने वाला भी था।
Trending Videos
कोहली ने जड़ा शतक
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। कोहली इस मैच में लय में नजर आए और उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाए रखा। उन्होंने इस दौरान अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली 120 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्के की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। कोहली इस मैच में लय में नजर आए और उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाए रखा। उन्होंने इस दौरान अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली 120 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्के की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यानसेन ने कोहली को जमकर सराहा
यानसेन ने कहा, कोहली को खेलते हुए देखना अच्छा लगता है। बचपन से ही उन्हें टीवी पर देखा और अब उनके खिलाफ गेंदबाजी करना, यह परेशान करने वाला जरूर है, लेकिन साथ ही मजेदार भी है। वह ड्राइव भी अच्छी करते हैं, पुल भी अच्छा करते हैं, कट भी अच्छी लगाते हैं। मुझे नहीं लगता कि ज्यादा कुछ बदला है। वह बस ज्यादा देर तक बल्लेबाजी कर रहे हैं।
यानसेन ने कहा, कोहली को खेलते हुए देखना अच्छा लगता है। बचपन से ही उन्हें टीवी पर देखा और अब उनके खिलाफ गेंदबाजी करना, यह परेशान करने वाला जरूर है, लेकिन साथ ही मजेदार भी है। वह ड्राइव भी अच्छी करते हैं, पुल भी अच्छा करते हैं, कट भी अच्छी लगाते हैं। मुझे नहीं लगता कि ज्यादा कुछ बदला है। वह बस ज्यादा देर तक बल्लेबाजी कर रहे हैं।
'टिकने के बाद कोहली को रोकना असंभव'
यानसेन ने 2017-18 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान कोहली के खिलाफ नेट गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी की थी। उन्होंने कहा कि कोहली जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज को रोकना उस वक्त असंभव हो जाता है जब वह सेट हो जाएं। यानसेन ने कहा, जब आप विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें आउट करना काफी मुश्किल होता है। मैं हमेशा बल्लेबाज को उसकी पहली 10 या 15 गेंदों पर आउट करने की कोशिश करता हूं। तब तक वे विकेट के अभ्यस्त हो रहे होते हैं, लेकिन एक बार जब वे मैदान पर आ जाते हैं और लय पकड़ लेते हैं तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है। यहां हर कोई खेलना जानता है इसलिए आप प्लान बी या सी पर चलते हैं।
मार्को यानसेन ने कहा, हमने बहुत खराब गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने शुरुआती विकेट लिए, हम बैकफुट पर थे फिर हमने वापसी की। यह बस एक के बाद एक अच्छी चीजें जोड़ने की बात है, जैसा कि हम टेस्ट टीम में करते आ रहे हैं।
यानसेन ने 2017-18 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान कोहली के खिलाफ नेट गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी की थी। उन्होंने कहा कि कोहली जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज को रोकना उस वक्त असंभव हो जाता है जब वह सेट हो जाएं। यानसेन ने कहा, जब आप विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें आउट करना काफी मुश्किल होता है। मैं हमेशा बल्लेबाज को उसकी पहली 10 या 15 गेंदों पर आउट करने की कोशिश करता हूं। तब तक वे विकेट के अभ्यस्त हो रहे होते हैं, लेकिन एक बार जब वे मैदान पर आ जाते हैं और लय पकड़ लेते हैं तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है। यहां हर कोई खेलना जानता है इसलिए आप प्लान बी या सी पर चलते हैं।
मार्को यानसेन ने कहा, हमने बहुत खराब गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने शुरुआती विकेट लिए, हम बैकफुट पर थे फिर हमने वापसी की। यह बस एक के बाद एक अच्छी चीजें जोड़ने की बात है, जैसा कि हम टेस्ट टीम में करते आ रहे हैं।