{"_id":"692d14b1ddece57967070b68","slug":"virat-kohli-vs-sachin-tendulkar-sunil-gavaskar-reveals-who-he-considers-the-greatest-odi-batter-2025-12-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sachin vs Virat: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, जानें गावस्कर ने किसे माना वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Sachin vs Virat: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, जानें गावस्कर ने किसे माना वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 01 Dec 2025 09:40 AM IST
सार
विराट कोहली के 52वें शतक के बाद उनका सचिन तेंदुलकर से तुलना होना तय था और गावस्कर ने इस विषय पर बिना किसी झिझक के बात की। तेंदुलकर के 51 वनडे शतकों को लंबे समय तक ऐसा रिकॉर्ड माना गया जिसे कोई फिर कभी नहीं छू सकेगा, लेकिन अब कोहली उसे पार कर चुके हैं।
विज्ञापन
1 of 6
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली
- फोटो : Unacademy Road Safety World Series/PTI
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर कभी भी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की तुलना करते हुए आसानी से तारीफ नहीं करते, लेकिन रांची में विराट कोहली की 52वीं वनडे सेंचुरी ने पूर्व भारतीय कप्तान को भी उनकी जगह और महत्व के बारे में बेहद स्पष्ट और प्रभावशाली ढंग से बोलने पर मजबूर कर दिया है। गावस्कर के लिए जवाब साफ है- वनडे क्रिकेट में कोहली अब उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी कभी पहुंचे होंगे। गावस्कर ने रविवार को विराट कोहली को अब तक का सबसे महान वनडे क्रिकेटर बताया और कहा कि इस भारतीय दिग्गज के शतकों का विश्व रिकॉर्ड इस प्रारूप में उनके बेजोड़ कद को दिखाता है।
Trending Videos
2 of 6
सुनील गावस्कर
- फोटो : ANI
वनडे फॉर्मेट में महान कौन?
कोहली ने रविवार को अपना 52वां वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया। उन्होंने 120 गेंद पर 135 रन की पारी खेली जिससे भारत ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट पर 349 रन बनाए। गावस्कर ने 'जियोस्टार' से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई शक है। मेरा मतलब है कि यह सिर्फ मैं नहीं सोचता हूं। मुझे लगता है कि जो लोग उनके साथ और उनके खिलाफ खेले हैं वे सभी इस बात से सहमत हैं कि वह वनडे फॉर्मेट में सबसे महान हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
विराट कोहली
- फोटो : PTI
पोंटिंग के बयान का जिक्र
उन्होंने कहा, 'देखिए, कोहली ने 52 शतक बनाए हैं। यह उन्हें बहुत ऊपर ले जाता है, ऐसा कह सकते हैं।' भारत के पूर्व कप्तान ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने भी कोहली की काबिलियत को माना था। गावस्कर ने कहा, 'मैंने अभी सुना कि रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने जिन्हें देखा है उनमें कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं। मेरा मतलब है कि जब कोई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कहता है कि कोहली सबसे अच्छे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बहस की गुंजाइश है। हर कोई इस बात से सहमत होगा कि किसी ऑस्ट्रेलियाई से तारीफ मिलना बहुत कम होता है।'
4 of 6
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर
- फोटो : PTI
सचिन से ऊपर कोहली?
गावस्कर ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि सचिन तेंदुलकर के 51 वनडे शतक को कोई छू नहीं सकेगा, लेकिन इस रिकॉर्ड को पार करना कोहली को अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि सचिन 51 शतक के साथ शीर्ष पर थे, लेकिन जब आप महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देते हैं तो आपको पता चलता है कि आप कहां खड़े हैं।'
विज्ञापन
5 of 6
कोनराड और भारतीय टीम
- फोटो : Twitter
ग्रोवेल पर प्रतिक्रिया
गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड की भारत पर विवादित घुटने पर लाने (ग्रोवेल) वाली टिप्पणी को गलत सलाह वाली टिप्पणी बताया। उन्होंने कहा, 'यह एक गलत सलाह वाली टिप्पणी हो सकती है – गलत समय, गलत जगह। मुझे उम्मीद है कि अगली बार मीडिया से बात करते हुए वह इस पर बात करेंगे। मुझे नहीं लगता कि माफी मांगने की जरूरत है। मैं निजी तौर पर माफी में विश्वास नहीं रखता।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।