09:55 PM, 30-Nov-2025
भारत ने जीता मुकाबला
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। रविवार को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा तथा केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। मेहमानों की तरफ से मैथ्यू ब्रीत्जके (72), मार्को यानसेन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए जबकि हर्षित राणा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। इसके अलावा अर्शदीप को दो और प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला।
09:35 PM, 30-Nov-2025
IND vs SA Live Score: नौवां झटका
दक्षिण अफ्रीका को नौवां झटका अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने नांद्रे बर्गर को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बनाकर आउट हुए। अब कॉर्बिन बॉश का साथ देने ओटिनेल बार्टमैन आए हैं।
09:28 PM, 30-Nov-2025
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 300 के पार
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है। कॉर्बिन बॉश और नांद्रे बर्गर के बीच 33 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों में 43 रनों की जरूरत है।
09:05 PM, 30-Nov-2025
IND vs SA Live Score: आठवां झटका
दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने प्रेणेलन सुब्रायन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वह 16 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। अब कॉर्बिन बॉश का साथ देने नांद्रे बर्गर आए हैं।
08:38 PM, 30-Nov-2025
IND vs SA Live Score: कुलदीप की फिरकी में फंसे यानसेन औऱ ब्रीत्जके
कुलदीप यादव ने भारत को मैच में वापसी दिलाई है। उन्होंने 32वें ओवर में मार्को यानसेन (70) और मैथ्यू ब्रीत्जके (72) को अपना शिकार बनाया। दोनों के बीच 97 रन की साझेदारी हुई। अब क्रीज पर कॉर्बिन बॉश और प्रेणेलन सुब्रायन मौजूद हैं। 34 ओवर के बाद टीम का स्कोर 230/7 है।
08:14 PM, 30-Nov-2025
IND vs SA Live Score: यानसेन का 26 गेंदों में पचासा
मार्को यानसेन ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। वह ब्रीत्जके के साथ 69 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
08:08 PM, 30-Nov-2025
IND vs SA Live Score: ब्रीत्जके और यानसेन के बीच 60+ रन की साझेदारी
ब्रीत्जके और यानसेन के बीच 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 के करीब पहुंच गया है। भारत को छठे विकेट की तलाश है।
07:47 PM, 30-Nov-2025
IND vs SA Live Score: ब्रीत्जके का अर्धशतक
मैथ्यू ब्रीत्जके ने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 के करीब पहुंच गया है। क्रीज पर मार्को यानसेन मौजूद हैं।
07:42 PM, 30-Nov-2025
IND vs SA Live Score: पांचवां विकेट गिरा
भारत को पांचवां झटका हर्षित राणा ने दिया। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। वह 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब ब्रीत्जके का साथ देने मार्को यानसेन आए हैं।
07:09 PM, 30-Nov-2025
IND vs SA Live Score: कुलदीप ने तोड़ी ब्रीत्जके-टोनी की साझेदारी
कुलदीप याजव ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर टोनी डी जॉर्जी और मैथ्यू ब्रीत्जके के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 66 रनों की साझेदारी तोड़ी। उन्होंने जॉर्जी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 35 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब ब्रीत्जके का साथ देने डेवाल्ड ब्रेविस आए हैं।