सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Andre Russell announced his retirement from IPL ahead of mini auction joins KKR support staff as power coach

Andre Russell: नीलामी से पहले आंद्रे रसेल ने आईपीएल से लिया संन्यास, केकेआर के साथ नई भूमिका में होंगे शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 30 Nov 2025 01:25 PM IST
सार

रसेल 2014 से केकेआर फ्रेंचाइजी का अभिन्न अंग रहे हैं, लेकिन अब वह टीम के साथ नई भूमिका में शामिल रहेंगे। रसेल केकेआर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे और उन्हें पावर कोच नियुक्त किया गया है।

विज्ञापन
Andre Russell announced his retirement from IPL ahead of mini auction joins KKR support staff as power coach
आंद्रे रसेल (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टीम से रिलीज कर दिया था और माना जा रहा था कि नीलामी में उन पर बड़ी बोली लग सकती है, लेकिन इस स्टार ऑलराउंडर ने टूर्नामेंट को अलविदा कह दिया है। आईपीएल के आगामी सत्र के लिए मिनी नीलामी अबु धाबी में 16 दिसंबर को होगी। 
Trending Videos

केकेआर के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे
37 साल के रसेल 2014 से केकेआर फ्रेंचाइजी का अभिन्न अंग रहे हैं, लेकिन अब वह टीम के साथ नई भूमिका में शामिल रहेंगे। रसेल केकेआर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे और उन्हें पावर कोच नियुक्त किया गया है। केकेआर द्वारा रसेल को रिलीज करने का फैसला हैरान करने वाला था, लेकिन अब उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अन्य लीग में खेलते रहेंगे रसेल
रसेल ने एक्स पर लिखा, मैं आईपीएल से संन्यास ले रहा हूं। आईपीएल का यात्रा शानदार रही, 12 वर्षों की यादें और केकेआर परिवार से काफी प्यार मिला। मैं दुनिया की अन्य लीग में अभी भी छक्के लगाऊंगा और विकेट लूंगा। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं। आप मुझे नई भूमिका में देखेंगे। केकेआर के सहायक स्टाफ के तौर पर 2026 में पावर कोच। नया अध्याय, लेकिन वही ऊर्जा, हमेशा नाइट का हिस्सा।

पोलार्ड के नक्शेकदम पर चले रसेल
सपोर्ट स्टाफ में शामिल होकर रसेल ने कैरेबियाई टीम के एक और दिग्गज टी20 क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया। पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है। पोलार्ड इससे पहले लंबे समय तक खिलाड़ी के तौर पर मुंबई टीम का हिस्सा रहे हैं। रसेल ने कहा, मैंने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अभी भी दुनिया भर की विभिन्न लीगों और केकेआर की अन्य सभी फ्रेंचाइजी के लिए सक्रिय रूप से खेलता रहूंगा। मैंने आईपीएल में कुछ शानदार पल और बेहतरीन यादें साझा कीं, छक्के जड़े, मैच जीते, एमवीपी हासिल किए। जब मैंने यह फैसला लिया, तो मुझे लगा कि इस समय यह सबसे अच्छा फैसला था। मैं अपने पीछे एक विरासत छोड़ना चाहता हूं कि प्रशंसक संन्यास क्यों नहीं ले रहे कि जगह संन्यास अभी क्यों ले रहे जैसे सवाल पूछे। 

रसेल 2012 से आईपीएल का एक भी सत्र नहीं छोड़ा है। उन्होंने अपनी शुरुआती दो सत्र में दिल्ली की फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के बाद 2014 से केकेआर के साथ है। अपने बल्ले और गेंद से मैच का रूख किसी भी समय मोड़ने की क्षमता रखने वाले रसेल के नाम 140 मैचों में 174.18 की स्ट्राइक रेट से 2651 रन हैं। उन्होंने 123 विकेट लिए  हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed