{"_id":"692d06fa626e81b98206fe90","slug":"will-virat-kohli-return-to-test-cricket-kohli-and-bcci-respond-to-rumours-2025-12-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli in Test: क्या विराट कोहली टेस्ट में करेंगे वापसी? सवाल का खुद दिया जवाब; BCCI की भी आई प्रतिक्रिया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli in Test: क्या विराट कोहली टेस्ट में करेंगे वापसी? सवाल का खुद दिया जवाब; BCCI की भी आई प्रतिक्रिया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 01 Dec 2025 08:39 AM IST
सार
रांची में विराट कोहली ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि बयान से भी साफ कर दिया कि टेस्ट वापसी की चर्चा अब समाप्त कर देनी चाहिए। वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही दिखाई देंगे। फैंस भले ही उन्हें एक बार फिर सफेद जर्सी में देखने की उम्मीद रखते हों, लेकिन फिलहाल कोहली का फैसला बिल्कुल स्पष्ट और अंतिम है।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर चली आ रही अटकलों पर अब खुद कोहली ने बड़ा बयान दे दिया है। रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद कोहली ने साफ शब्दों में कह दिया कि वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट पर ध्यान देंगे और टेस्ट क्रिकेट में वापसी की कोई योजना नहीं है।
Trending Videos
2 of 6
हर्षा भोगले और विराट कोहली
- फोटो : PTI/Instagram
कोहली की स्पष्ट प्रतिक्रिया
पहले वनडे मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब कोहली से टेस्ट में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया। कमेंटेटर हर्षा भोगले ने पूछा- आप एक फॉर्मेट में खेलते हैं और क्या आगे भी ऐसा ही रहने वाला है? इस पर कोहली ने कहा- हां और यही आगे भी रहने वाला है। मैं सिर्फ एक फॉर्मेट खेल रहा हूं।'
37 वर्षीय कोहली ने आगे कहा कि इतने लंबे करियर के बाद उनके लिए सबसे जरूरी है कि वे वही खेलें जिसमें उनका शरीर और दिमाग पूरी तरह तैयार हो। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा, '300 से ज्यादा मैच खेलने के बाद आप समझ जाते हैं कि कब रिफ्लेक्सेस और शारीरिक क्षमता सही है। जब तक मैं फिट और उत्साहित हूं, वनडे क्रिकेट का आनंद लेता रहूंगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
विराट कोहली
- फोटो : PTI/Instagram
BCCI की प्रतिक्रिया
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीसीसीआई विराट कोहली और रोहित शर्मा से टेस्ट रिटायरमेंट वापस लेने की बातचीत कर रहा है, खासकर भारत की लगातार दो घरेलू टेस्ट सीरीज हार के बाद, लेकिन बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा, 'विराट कोहली को लेकर जो बात फैलाई जा रही है वह सिर्फ अफवाह है। इस बारे में उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है। ऐसी खबरों पर ध्यान न दें।'
4 of 6
देवजीत सैकिया
- फोटो : ANI
रांची में कोहली ने जड़ा 52वां वनडे शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में कोहली ने शानदार 135 रन (120 गेंद) की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और सात छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने मैच 17 रन से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस शतक के साथ कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने किसी भी फॉर्मेट में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में 51 शतकों को पीछे छोड़ा और 83वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया।
विज्ञापन
5 of 6
केविन पीटरसन
- फोटो : IPL/BCCI
केविन पीटरसन का बयान
टेस्ट वापसी की अफवाहों पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा कि अगर विराट और रोहित टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो यह क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छा होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अगर विराट और रोहित लौटना चाहते हैं, तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट के लिए उनके जैसे खिलाड़ियों का खेलना जरूरी है।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।