IND vs SA Photos: कोहली के शतक पर रोहित की दहाड़ और गंभीर की झप्पी वायरल; सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
रांची वनडे सिर्फ एक मैच नहीं था, ये याद दिलाने वाला पल था कि दो दिग्गज अभी भी अपनी कहानी का आखिरी चैप्टर लिखने की जल्दी में नहीं हैं।
विस्तार
रांची वनडे में जैसे ही विराट कोहली ने अपना 52वां शतक पूरा किया, तो पूरा जेएससीए स्टेडियम खुशी से झूम उठा, लेकिन सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा कोहली की पारी की हुई, उतनी ही वायरल हुआ रोहित शर्मा का रिएक्शन जो उतनी ही रॉ, इमोशनल और बिना फिल्टर के थी।
मार्को यानसेन की गेंद जैसे ही प्वॉइंट के पास से सीमा रेखा पार गई और कोहली का शतक पूरा हुआ, कैमरों ने ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा को कैद किया। रोहित अचानक उछले, ताली बजाईं, हवा में हाथ मारकर चीखे और ऐसा लगता था कि उन्होंने आक्रामक जश्न मनाया और यह भावनाओं का विस्फोट था, लेकिन इस रिएक्शन में गुस्सा नहीं, सिर्फ खुशी, सम्मान और भाईचारा था। यह वो पल था जब दो सबसे अनुभवी भारतीय बल्लेबाज जगजाहिर कर रहे थे कि उनके बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता नहीं, बल्कि एक गहरा बंधन है।
What Virat Kohli said with his bat, Rohit Sharma said with his mouth... pic.twitter.com/15eprgKjgx
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) November 30, 2025
View this post on Instagram
गंभीर का भी रिएक्शन वायरल
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी विराट कोहली की धमाकेदार पारी के बाद उनके साथ दिल छू लेने वाला पल साझा किया। कोहली आउट होने के बाद जब ड्रेसिंग रूम की ओर लौटे, तो गौतम गंभीर ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और फिर गले लगाए। इस भावुक पल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं और फैंस ने इसे भारतीय क्रिकेट की खूबसूरत स्पोर्ट्समैनस्पिरिट और बदलते रिश्तों की नई कहानी करार दिया।
GAUTAM Gambhir appreciate Virat Kohli inning ..
— Manvendra Sharma (@Manvendra__17) November 30, 2025
Great gesture by Coach .#INDvsSA #ViratKohli #GautamGambhir #RohitSharma pic.twitter.com/ypDnsC0iZV
मैच में दोनों के बीच 109 गेंदों पर 136 रन की साझेदारी हुई। ये उनका वनडे में 20वां शतकीय स्टैंड था। रोहित ने 57 (51) रन बनाए, जबकि कोहली ने 135 (120) रन, जिसमें 11 चौके और सात छक्के शामिल थे। इस पारी के साथ कोहली ने किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (51) को पीछे छोड़ दिया। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में सबसे ज्यादा छक्के (352) मारने का नया इतिहास लिखा।
पिछले कुछ महीनों में अक्सर दोनों खिलाड़ियों पर सवाल उठते रहे हैं कि क्या वे 2027 वनडे विश्व कप तक खेलेंगे? क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें नए प्लान में फिट देखता है? लेकिन रांची की पारी ने इन सवालों के ऊपर एक नया एंगल दे दिया। दोनों ने भारत के पिछले दो वनडे में बताया है कि परफॉर्मेंस और अनुभव अभी भी गेम-चेंजर है।
लंबे समय तक सोशल मीडिया ने इन्हें तुलना और कथित दरारों के आइडेंटिटी में रखा, लेकिन रांची ने साबित कर दिया कि यह कहानी इससे कहीं आगे बढ़ चुकी है। अब इस रिश्ते में प्रोफेशनल कंपटीशन नहीं, बल्कि पारस्परिक सम्मान और एक तरह की खिलाड़ी-से-खिलाड़ी ऊर्जा दिख रही है। बहरहाल चयनकर्ता भविष्य की सोच रहे हैं, लेकिन जब रोहित और कोहली इस अंदाज और टच के साथ खेलते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज करना किसी के लिए भी असंभव है। रांची वनडे सिर्फ एक मैच नहीं था, ये याद दिलाने वाला पल था कि दो दिग्गज अभी भी अपनी कहानी का आखिरी चैप्टर लिखने की जल्दी में नहीं हैं।