सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA Ranchi ODI: Rohit’s Explosive Celebration and Gambhir’s Warm Hug for Kohli Go Viral

IND vs SA Photos: कोहली के शतक पर रोहित की दहाड़ और गंभीर की झप्पी वायरल; सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 01 Dec 2025 11:59 AM IST
सार

रांची वनडे सिर्फ एक मैच नहीं था, ये याद दिलाने वाला पल था कि दो दिग्गज अभी भी अपनी कहानी का आखिरी चैप्टर लिखने की जल्दी में नहीं हैं।

विज्ञापन
IND vs SA Ranchi ODI: Rohit’s Explosive Celebration and Gambhir’s Warm Hug for Kohli Go Viral
कोहली को गले लगाते गंभीर और रोहित की प्रतिक्रिया - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रांची में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे सिर्फ विराट कोहली के शतक की वजह से नहीं, बल्कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाओं की वजह से भी सुर्खियों में है। एक तरफ रोहित कैमरे में खुशी से दहाड़ते नजर आए, तो दूसरी ओर गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में कोहली को गले लगाकर भावनाओं की बौछार कर दी।
Trending Videos

क्या रांची में दिखा दोस्ती का नया रूप?
रांची वनडे में जैसे ही विराट कोहली ने अपना 52वां शतक पूरा किया, तो पूरा जेएससीए स्टेडियम खुशी से झूम उठा, लेकिन सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा कोहली की पारी की हुई, उतनी ही वायरल हुआ रोहित शर्मा का रिएक्शन जो उतनी ही रॉ, इमोशनल और बिना फिल्टर के थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

IND vs SA Ranchi ODI: Rohit’s Explosive Celebration and Gambhir’s Warm Hug for Kohli Go Viral
कोहली के शतक पर रोहित की प्रतिक्रिया - फोटो : Twitter
रोहित का रिएक्शन, भावनाओं का विस्फोट
मार्को यानसेन की गेंद जैसे ही प्वॉइंट के पास से सीमा रेखा पार गई और कोहली का शतक पूरा हुआ, कैमरों ने ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा को कैद किया। रोहित अचानक उछले, ताली बजाईं, हवा में हाथ मारकर चीखे और ऐसा लगता था कि उन्होंने आक्रामक जश्न मनाया और यह भावनाओं का विस्फोट था, लेकिन इस रिएक्शन में गुस्सा नहीं, सिर्फ खुशी, सम्मान और भाईचारा था। यह वो पल था जब दो सबसे अनुभवी भारतीय बल्लेबाज जगजाहिर कर रहे थे कि उनके बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता नहीं, बल्कि एक गहरा बंधन है।

View this post on Instagram

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)



 

IND vs SA Ranchi ODI: Rohit’s Explosive Celebration and Gambhir’s Warm Hug for Kohli Go Viral
कोहली के ड्रेसिंग रूम में लौटने पर गंभीर - फोटो : Twitter

गंभीर का भी रिएक्शन वायरल
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी विराट कोहली की धमाकेदार पारी के बाद उनके साथ दिल छू लेने वाला पल साझा किया। कोहली आउट होने के बाद जब ड्रेसिंग रूम की ओर लौटे, तो गौतम गंभीर ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और फिर गले लगाए। इस भावुक पल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं और फैंस ने इसे भारतीय क्रिकेट की खूबसूरत स्पोर्ट्समैनस्पिरिट और बदलते रिश्तों की नई कहानी करार दिया।

 

दो लीजेंड्स की साझेदारी: आंकड़े भी बोलते हैं
मैच में दोनों के बीच 109 गेंदों पर 136 रन की साझेदारी हुई। ये उनका वनडे में 20वां शतकीय स्टैंड था। रोहित ने 57 (51) रन बनाए, जबकि कोहली ने 135 (120) रन, जिसमें 11 चौके और सात छक्के शामिल थे। इस पारी के साथ कोहली ने किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (51) को पीछे छोड़ दिया। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में सबसे ज्यादा छक्के (352) मारने का नया इतिहास लिखा।

क्या बदली है लोगों की धारणा?
पिछले कुछ महीनों में अक्सर दोनों खिलाड़ियों पर सवाल उठते रहे हैं कि क्या वे 2027 वनडे विश्व कप तक खेलेंगे? क्या टीम मैनेजमेंट उन्हें नए प्लान में फिट देखता है? लेकिन रांची की पारी ने इन सवालों के ऊपर एक नया एंगल दे दिया। दोनों ने भारत के पिछले दो वनडे में बताया है कि परफॉर्मेंस और अनुभव अभी भी गेम-चेंजर है।

सिर्फ क्रिकेट नहीं, केमिस्ट्री भी हाईलाइट में
लंबे समय तक सोशल मीडिया ने इन्हें तुलना और कथित दरारों के आइडेंटिटी में रखा, लेकिन रांची ने साबित कर दिया कि यह कहानी इससे कहीं आगे बढ़ चुकी है। अब इस रिश्ते में प्रोफेशनल कंपटीशन नहीं, बल्कि पारस्परिक सम्मान और एक तरह की खिलाड़ी-से-खिलाड़ी ऊर्जा दिख रही है। बहरहाल चयनकर्ता भविष्य की सोच रहे हैं, लेकिन जब रोहित और कोहली इस अंदाज और टच के साथ खेलते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज करना किसी के लिए भी असंभव है। रांची वनडे सिर्फ एक मैच नहीं था, ये याद दिलाने वाला पल था कि दो दिग्गज अभी भी अपनी कहानी का आखिरी चैप्टर लिखने की जल्दी में नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed