सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Watch: Rohit Sharma & Gautam Gambhir’s Heated Discussion After 1st ODI Win Leaves Fans Curious

Rohit-Gambhir Chat: रांची वनडे के बाद रोहित और गंभीर के 'सीरियस टॉक' ने बढ़ाई उत्सुकता, फैंस कयासों में उलझे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 01 Dec 2025 12:43 PM IST
सार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब दो और वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाने हैं। पहले मैच के बाद बढ़ते सवाल यह हैं कि क्या रोहित और गंभीर की वह बातचीत सिर्फ रणनीति थी, या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है? समय इसका जवाब जरूर देगा।

विज्ञापन
Watch: Rohit Sharma & Gautam Gambhir’s Heated Discussion After 1st ODI Win Leaves Fans Curious
गहन चर्चा करते दिखे गंभीर और रोहित - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में मजबूत शुरुआत की। मैच के बाद मैदान से ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर उन तस्वीरों की रही, जिसमें रोहित शर्मा और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक गंभीर और एनिमेटेड बातचीत में नजर आए। वीडियो के सामने आते ही फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि आखिर इस बातचीत का विषय क्या था।
Trending Videos

कोहली और रोहित का बल्ले से जवाब
इस मैच ने दो बड़ी कहानी दिखाई, एक मैदान पर और एक मैदान के बाहर। लंबे समय से आलोचकों और चयन बहसों का सामना कर रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सवालों को चुप करा दिया। कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए। कोहली ने अपनी धमाकेदार पारी से न सिर्फ मैच जिताया बल्कि 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने। रांची में लगा यह शतक उनके वनडे करियर का 52वां था, जिसने एक बार फिर उनके क्लास और निरंतरता को साबित किया।



View this post on Instagram

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)


विज्ञापन
विज्ञापन

सोशल मीडिया पर चर्चा गरम
जैसे ही मैच खत्म हुआ, कैमरों ने रोहित और गंभीर को गहन चर्चा में कैद किया। बातचीत के दौरान दोनों बार-बार इशारे करते और गंभीर भावों के साथ बात करते दिखे। इसकी तस्वीरों वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ फैंस की प्रतिक्रियाएं इस तरह थीं-
  • 'शायद रणनीति पर चर्चा हो रही है।'
  • 'क्या रोहित गंभीर को बता रहे थे कि आईपीएल आपसी रिश्ते से बड़ा नहीं?'
  • 'कमाल है! मैच जीत भी गए और ड्रामा भी मिल गया!'

हालांकि यह बातचीत क्या थी, इसका कोई आधिकारिक जवाब अब तक नहीं आया।



मैच में क्या हुआ?
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 11 रन पर तीन विकेट खो दिए। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन बनाने में कामयाब रही, लेकिन 17 रन से मैच हार गई। मार्को यानसेन ने 39 गेंद पर 70 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंद में 67 रन बनाए। भारत के लिए हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed