सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian batting coach Sitanshu Kotak credited fast bowler Harshit Rana for his spell against South Africa

IND vs SA: बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने जीत का श्रेय हर्षित को दिया, कोहली के भविष्य पर भी दी प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 01 Dec 2025 01:13 PM IST
सार

हर्षित ने अपने पहले ही ओवर में रेयान रिक्लेटन तथा क्विंटन डिकॉक को आउट किया और इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपना शिकार बनाया। हर्षित ने 10 ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट झटके।

विज्ञापन
Indian batting coach Sitanshu Kotak credited fast bowler Harshit Rana for his spell against South Africa
सितांशु कोटक - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली जीत का श्रेय हर्षित राणा को दिया है। सितांशु का कहना है कि नई गेंद से हर्षित के स्पैल ने मैच का रुख पलटा। हर्षित ने अपने पहले ही ओवर में रेयान रिक्लेटन तथा क्विंटन डिकॉक को आउट किया और इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपना शिकार बनाया। हर्षित ने 10 ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट झटके। 
Trending Videos

भारत ने सीरीज में ली बढ़त
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा तथा केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। मेहमानों की तरफ से मैथ्यू ब्रीत्जके (72), मार्को यानसेन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। इसके अलावा अर्शदीप को दो और प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

सितांशु बोले- ओस के कारण हो रही थी दिक्कत 
हर्षित के इस शानदार प्रदर्शन की कोटक ने सराहना की और कहा कि अगर वह शुरुआत में विकेट नहीं लेते तो भारत के लिए 350 रनों के लक्ष्य का बचाव करना आसान नहीं होता। कोटक ने कहा, शुरुआती विकेट लेने का बहुत सारा श्रेय हर्षित को जाता है। कूकाबुरा गेंद से आपको केवल शुरुआती दो से पांच ओवर तक ही स्विंग मिलती है और उसने इसका पूरा फायदा उठाया। इस पिच पर 350 रन बनाना सही स्कोर था, लेकिन ओस इतनी ज्यादा थी कि गेंदबाज सही से गेंद पकड़ भी नहीं पा रहे थे। गेंद सीधे बल्ले पर आ रही थी, लेकिन हर्षित को हमें श्रेय देना होगा क्योंकि अगर वह शुरुआत में विकेट नहीं लेते तो जिस हिसाब की ओस थी उसे देखते हुए हमारे लिए लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल हो जाता। 

'कोहली के भविष्य पर अटकलें नहीं लगाएं'
सितांशु का मानना है कि कोहली के वनडे में भविष्य को लेकर अटकलें नहीं लगनी चाहिए क्योंकि इस दिग्गज खिलाड़ी की 50 ओवर के क्रिकेट में फिटनेस, फॉर्म और प्रभाव पहले की तरह बरकरार है। कोटक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि कोहली के भविष्य को लेकर बहस क्यों हो रही है। कोटक ने कहा, मुझे वास्तव में नहीं पता कि हमें इन सब बातों पर गौर करने की जरूरत क्यों है। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और हमें उनके भविष्य के बारे में बात करने की क्या जरूरत है। वह जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी फिटनेस जिस तरह से है उसे देखकर किसी भी चीज को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठता। जब तक वह इसी तरह बल्लेबाजी करता रहेगा, किसी और चीज के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed