{"_id":"692d2e304f64953d1a07fa23","slug":"syed-mushtaq-trophy-round-up-indian-cricket-upcoming-star-ayush-mhatre-smashes-2nd-century-ishan-kishan-100-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SMAT T20: भारतीय क्रिकेट को मिला एक और सितारा? आयुष म्हात्रे ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जड़ा लगातार दूसरा शतक","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
SMAT T20: भारतीय क्रिकेट को मिला एक और सितारा? आयुष म्हात्रे ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जड़ा लगातार दूसरा शतक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:27 AM IST
सार
म्हात्रे की पारी में नौ छक्के और पांच चौके शामिल थे। 18 साल के म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है। उन्होंने ने इस मुश्ताक ट्रॉफी सत्र में तीन मैच में अब तक 19 छक्के लगाए हैं।
विज्ञापन
आयुष म्हात्रे
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रविवार को सैयद मश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में मुंबई की आंध्र पर नौ विकेट से शानदार जीत में लगातार दूसरा शतक लगाया। जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए म्हात्रे (59 गेंद में नाबाद 104) राष्ट्रीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 31) के साथ 9.4 ओवर में 105 रन की अटूट साझेदारी के दौरान उन पर भारी पड़ गए।
म्हात्रे की पारी में नौ छक्के और पांच चौके शामिल थे। 18 साल के म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है। उन्होंने ने इस मुश्ताक ट्रॉफी सत्र में तीन मैच में अब तक 19 छक्के लगाए हैं। आंध्र ने रिकी भुई के 48 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए। मुंबई ने यह लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल कर लिया।
Trending Videos
म्हात्रे की पारी में नौ छक्के और पांच चौके शामिल थे। 18 साल के म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है। उन्होंने ने इस मुश्ताक ट्रॉफी सत्र में तीन मैच में अब तक 19 छक्के लगाए हैं। आंध्र ने रिकी भुई के 48 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए। मुंबई ने यह लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजू सैमसन
- फोटो : BCCI
सलामी बल्लेबाज के तौर पर सैमसन की वापसी
संजू सैमसन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वापसी करते हुए 15 गेंद में 43 रन की आक्रामक पारी खेलकर छत्तीसगढ़ के खिलाफ केरल को आठ विकेट से जीत दिलाई। सैमसन ने अपनी पारी में पांच छक्के जड़े जिससे केरल ने महज 10.4 ओवर में ही जीत के लिए मिले 121 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में महज 120 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज केएम आसिफ ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह को खाता खोले बिना चलता कर छत्तीसगढ़ को बड़ा झटका दिया। छत्तीसगढ़ के लिए सिर्फ संजीत देसाई (23 गेंदों में 35 रन) ही कुछ बड़े शॉट लगा पाए लेकिन टीम की पारी लय हासिल करने में नाकाम रही।
सैमसन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शीर्ष क्रम में मोर्चा संभाला और केरल ने 56 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। सैमसन को एशिया कप से शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी कराई जा रही थी लेकिन वह इस स्थान पर कभी सहज नहीं दिखे।
छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने चिर-परिचित अंदाज में शीर्ष क्रम पर वापसी करते हुए तेज गेंदबाज रवि किरण की गेंद पर स्क्वायर के पीछे और मिड-विकेट पर दो छक्के लगाए और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर अजय मंडल की गेंद पर डीप मिड-विकेट बाउंड्री के ऊपर तीन छक्के लगाए जिससे पांचवें ओवर तक केरल का स्कोर 72 रन हो चुका था। किरण ने आनंद राव की गेंद पर सैमसन का कैच लपका। केरल ने इसके बाद आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
संजू सैमसन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वापसी करते हुए 15 गेंद में 43 रन की आक्रामक पारी खेलकर छत्तीसगढ़ के खिलाफ केरल को आठ विकेट से जीत दिलाई। सैमसन ने अपनी पारी में पांच छक्के जड़े जिससे केरल ने महज 10.4 ओवर में ही जीत के लिए मिले 121 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में महज 120 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज केएम आसिफ ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह को खाता खोले बिना चलता कर छत्तीसगढ़ को बड़ा झटका दिया। छत्तीसगढ़ के लिए सिर्फ संजीत देसाई (23 गेंदों में 35 रन) ही कुछ बड़े शॉट लगा पाए लेकिन टीम की पारी लय हासिल करने में नाकाम रही।
सैमसन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शीर्ष क्रम में मोर्चा संभाला और केरल ने 56 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। सैमसन को एशिया कप से शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी कराई जा रही थी लेकिन वह इस स्थान पर कभी सहज नहीं दिखे।
छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने चिर-परिचित अंदाज में शीर्ष क्रम पर वापसी करते हुए तेज गेंदबाज रवि किरण की गेंद पर स्क्वायर के पीछे और मिड-विकेट पर दो छक्के लगाए और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर अजय मंडल की गेंद पर डीप मिड-विकेट बाउंड्री के ऊपर तीन छक्के लगाए जिससे पांचवें ओवर तक केरल का स्कोर 72 रन हो चुका था। किरण ने आनंद राव की गेंद पर सैमसन का कैच लपका। केरल ने इसके बाद आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
रियान पराग
- फोटो : PTI
रियान पराग का संघर्ष जारी
ग्रुप के एक अन्य मैच में प्रतिभाशाली रियान पराग एक बार फिर से संघर्ष करते हुए दिखे। रियान ने 19 गेंद में 14 रन बनाये जिससे असम की टीम सात विकेट पर 132 रन ही बना सकी। रेलवे ने तीन विकेट से इस मैच को जीत लिया। साहिल जैन ने 29 गेंद में 38 रन की पारी खेल कर असम को 130 रन के स्कोर के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे ने 115 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे और टीम को आखिरी 13 गेंद में 18 रन की जरूरत थी। अनुभवी कप्तान कर्ण शर्मा (16 गेंद में 24 रन) ने दबाव में धैर्य का परिचय देने के साथ छक्का लगाकर दो गेंद शेष रहते रेलवे को जीत दिला दी।
ग्रुप के एक अन्य मैच में प्रतिभाशाली रियान पराग एक बार फिर से संघर्ष करते हुए दिखे। रियान ने 19 गेंद में 14 रन बनाये जिससे असम की टीम सात विकेट पर 132 रन ही बना सकी। रेलवे ने तीन विकेट से इस मैच को जीत लिया। साहिल जैन ने 29 गेंद में 38 रन की पारी खेल कर असम को 130 रन के स्कोर के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे ने 115 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे और टीम को आखिरी 13 गेंद में 18 रन की जरूरत थी। अनुभवी कप्तान कर्ण शर्मा (16 गेंद में 24 रन) ने दबाव में धैर्य का परिचय देने के साथ छक्का लगाकर दो गेंद शेष रहते रेलवे को जीत दिला दी।
ईशान किशन
- फोटो : IPL/BCCI
ईशान किशन के शतक से झारखंड ने त्रिपुरा को हराया
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की 50 गेंद में नाबाद 113 रन की पारी से झारखंड ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में त्रिपुरा को आठ विकेट से हरा दिया। किशन ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 10 चौके और आठ छक्के मारे जिससे झारखंड ने त्रिपुरा के सात विकेट पर 182 रन के जवाब में 15 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 185 रन बनाकर जीत दर्ज की।
किशन ने अपनी इस पारी से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का प्रयास किया है जो जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे। किशन को विराट सिंह के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला जिन्होंने 40 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी खेली।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की 50 गेंद में नाबाद 113 रन की पारी से झारखंड ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में त्रिपुरा को आठ विकेट से हरा दिया। किशन ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 10 चौके और आठ छक्के मारे जिससे झारखंड ने त्रिपुरा के सात विकेट पर 182 रन के जवाब में 15 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 185 रन बनाकर जीत दर्ज की।
किशन ने अपनी इस पारी से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का प्रयास किया है जो जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे। किशन को विराट सिंह के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला जिन्होंने 40 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी खेली।
करुण नायर
- फोटो : PTI
राजस्थान ने कर्नाटक को शिकस्त दी
एक अन्य मैच में राजस्थान ने अंतिम लम्हों में धैर्य बरकरार रखते हुए कर्नाटक को बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाज करते हुए पांच विकेट पर 201 रन बनाए थे जिसके जवाब में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद कर्नाटक की टीम आठ विकेट पर 200 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने शुरुआत में ही कप्तान मयंक अग्रवाल और केएल श्रीजीत के विकेट गंवा दिए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 19 रन पर हो गया।
देवदत्त पडिक्कल (32) के विकेट के साथ टीम ने 51 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। करुण नायर (32 गेंद में 51 रन) और आर स्मरण (31 गेंद में नाबाद 48) ने 82 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। दोनों ने 14.5 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 133 रन तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद टीम ने करुण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल और प्रवीण दुबे के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए जिससे उसका स्कोर 17.3 ओवर में सात विकेट पर 155 रन हो गया।
स्मरण अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे। विद्याधर पाटिल ने आठ गेंद में तीन छक्कों और दो चौकों से 27 रन बनाकर टीम की उम्मीद जगाई लेकिन कमलेश नागरकोटि (52 रन पर तीन विकेट) ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। कर्नाटक को अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी लेकिन विजयकुमार वैशाख के छक्के और स्मरण के चौके के बावजूद टीम एक रन से हार गई।
राजस्थान ने इससे पहले दीपक हुड्डा (43), कार्तिक शर्मा (46) और महिपाल लोमरोर (नाबाद 48) की पारियों की बदौलत 200 रन से अधिक का स्कोर खड़ा किया। कर्नाटक के लिए तेज गेंदबाज वैशाख और विद्याधर ने दो-दो विकेट चटकाए। राजस्थान की टीम अब ग्रुप डी में तीन मैच में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। झारखंड के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वह बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है। कर्नाटक तीन मैच में सिर्फ चार अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
एक अन्य मैच में राजस्थान ने अंतिम लम्हों में धैर्य बरकरार रखते हुए कर्नाटक को बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाज करते हुए पांच विकेट पर 201 रन बनाए थे जिसके जवाब में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद कर्नाटक की टीम आठ विकेट पर 200 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने शुरुआत में ही कप्तान मयंक अग्रवाल और केएल श्रीजीत के विकेट गंवा दिए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 19 रन पर हो गया।
देवदत्त पडिक्कल (32) के विकेट के साथ टीम ने 51 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। करुण नायर (32 गेंद में 51 रन) और आर स्मरण (31 गेंद में नाबाद 48) ने 82 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। दोनों ने 14.5 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 133 रन तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद टीम ने करुण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल और प्रवीण दुबे के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए जिससे उसका स्कोर 17.3 ओवर में सात विकेट पर 155 रन हो गया।
स्मरण अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे। विद्याधर पाटिल ने आठ गेंद में तीन छक्कों और दो चौकों से 27 रन बनाकर टीम की उम्मीद जगाई लेकिन कमलेश नागरकोटि (52 रन पर तीन विकेट) ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। कर्नाटक को अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी लेकिन विजयकुमार वैशाख के छक्के और स्मरण के चौके के बावजूद टीम एक रन से हार गई।
राजस्थान ने इससे पहले दीपक हुड्डा (43), कार्तिक शर्मा (46) और महिपाल लोमरोर (नाबाद 48) की पारियों की बदौलत 200 रन से अधिक का स्कोर खड़ा किया। कर्नाटक के लिए तेज गेंदबाज वैशाख और विद्याधर ने दो-दो विकेट चटकाए। राजस्थान की टीम अब ग्रुप डी में तीन मैच में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। झारखंड के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वह बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है। कर्नाटक तीन मैच में सिर्फ चार अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
यश ढुल
- फोटो : ANI
तमिलनाडु ने उत्तराखंड को हराया
तमिलनाडु ने एक अन्य मैच में उत्तराखंड को पांच विकेट से हराया। उत्तराखंड ने युवराज चौधरी (74) के अर्धशतक और कुणाल चंदेला की 47 रन की पारी से छह विकेट पर 164 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।इसके जवाब में तमिलनाडु ने रविचंद्रन राजकुमार की नाबाद 93 रन की पारी की बदौलत 17.1 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। उत्तराखंड की ओर से युवराज चौधरी ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।
दिल्ली की सौराष्ट्र पर जीत
वहीं दिल्ली की टीम सौराष्ट्र पर 10 रन की जीत की बदौलत आठ अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। दिल्ली ने नीतिश राणा (76 रन) के अर्धशतक की मदद से चार विकेट पर 207 रन बनाने के बाद मेजबान सौराष्ट्र को 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन ही बनाने दिए। दिल्ली के लिए सूयश शर्मा ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके। सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ ने 50 रन बनाए।
तमिलनाडु ने एक अन्य मैच में उत्तराखंड को पांच विकेट से हराया। उत्तराखंड ने युवराज चौधरी (74) के अर्धशतक और कुणाल चंदेला की 47 रन की पारी से छह विकेट पर 164 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।इसके जवाब में तमिलनाडु ने रविचंद्रन राजकुमार की नाबाद 93 रन की पारी की बदौलत 17.1 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। उत्तराखंड की ओर से युवराज चौधरी ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।
दिल्ली की सौराष्ट्र पर जीत
वहीं दिल्ली की टीम सौराष्ट्र पर 10 रन की जीत की बदौलत आठ अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। दिल्ली ने नीतिश राणा (76 रन) के अर्धशतक की मदद से चार विकेट पर 207 रन बनाने के बाद मेजबान सौराष्ट्र को 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन ही बनाने दिए। दिल्ली के लिए सूयश शर्मा ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके। सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ ने 50 रन बनाए।