सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   OCA Offers First IND vs SA Match Ticket to Lord Jagannath Ahead of Cuttack T20

IND vs SA: ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन का अनोखा कदम, भारत-द. अफ्रीका टी20 मैच का पहला टिकट भगवान जगन्नाथ को अर्पित

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 01 Dec 2025 01:41 PM IST
सार

ओडिशा क्रिकेट के सचिव संजय बेहेरा और एसोसिएशन से जुड़े कई अधिकारी रविवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मैच का पहला टिकट भगवान के चरणों में अर्पित किया।

विज्ञापन
OCA Offers First IND vs SA Match Ticket to Lord Jagannath Ahead of Cuttack T20
मैच का पहला टिकट भगवान जगन्नाथ को अर्पित - फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) ने एक अनोखी और परंपरागत पहल की है। एसोसिएशन ने मैच का पहला टिकट भगवान जगन्नाथ को समर्पित किया, जिसे एक शुभ शुरुआत और आयोजन की सफलता का प्रतीक माना जा रहा है।
Trending Videos

भगवान जगन्नाथ के चरणों में पहला टिकट
ओडिशा क्रिकेट के सचिव संजय बेहेरा और एसोसिएशन से जुड़े कई अधिकारी रविवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मैच का पहला टिकट भगवान के चरणों में अर्पित किया। ओसीए अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम 'प्रतीकात्मक निमंत्रण' है ताकि मैच सुचारू रूप से संपन्न हो और दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए वातावरण शुभ बना रहे। संजय बेहेरा ने कहा, 'पहला टिकट भगवान जगन्नाथ के चरणों में समर्पित करना हमारी परंपरा का हिस्सा है। हम उनके दिव्य आशीर्वाद की कामना करते हैं ताकि आयोजन सफल और शांतिपूर्ण रहे।'
विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने भी खरीदे टिकट
इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी आगामी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टिकट खरीदे। ओसीए अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती और संजय बेहेरा मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे और उन्हें टिकट सौंपे। इस मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि राज्य सरकार भी मैच को बड़े आयोजन के रूप में देख रही है, जिसमें भारी भीड़ और उत्साह की उम्मीद है।

बाराबती स्टेडियम तैयार
आयोजकों के मुताबिक, स्टेडियम में सुरक्षा, यातायात और दर्शक सुविधाओं की तैयारी तेज़ी से जारी है। प्रशंसकों में भी उत्साह नजर आ रहा है क्योंकि लंबे अंतराल के बाद कटक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है।

पहले वनडे मैच में क्या हुआ?
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 11 रन पर तीन विकेट खो दिए। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन बनाने में कामयाब रही, लेकिन 17 रन से मैच हार गई। मार्को यानसेन ने 39 गेंद पर 70 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंद में 67 रन बनाए। भारत के लिए हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed