{"_id":"692d4dbb7335837fcf07e15b","slug":"oca-offers-first-ind-vs-sa-match-ticket-to-lord-jagannath-ahead-of-cuttack-t20-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन का अनोखा कदम, भारत-द. अफ्रीका टी20 मैच का पहला टिकट भगवान जगन्नाथ को अर्पित","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन का अनोखा कदम, भारत-द. अफ्रीका टी20 मैच का पहला टिकट भगवान जगन्नाथ को अर्पित
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:41 PM IST
सार
ओडिशा क्रिकेट के सचिव संजय बेहेरा और एसोसिएशन से जुड़े कई अधिकारी रविवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मैच का पहला टिकट भगवान के चरणों में अर्पित किया।
विज्ञापन
मैच का पहला टिकट भगवान जगन्नाथ को अर्पित
- फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) ने एक अनोखी और परंपरागत पहल की है। एसोसिएशन ने मैच का पहला टिकट भगवान जगन्नाथ को समर्पित किया, जिसे एक शुभ शुरुआत और आयोजन की सफलता का प्रतीक माना जा रहा है।
Trending Videos
भगवान जगन्नाथ के चरणों में पहला टिकट
ओडिशा क्रिकेट के सचिव संजय बेहेरा और एसोसिएशन से जुड़े कई अधिकारी रविवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मैच का पहला टिकट भगवान के चरणों में अर्पित किया। ओसीए अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम 'प्रतीकात्मक निमंत्रण' है ताकि मैच सुचारू रूप से संपन्न हो और दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए वातावरण शुभ बना रहे। संजय बेहेरा ने कहा, 'पहला टिकट भगवान जगन्नाथ के चरणों में समर्पित करना हमारी परंपरा का हिस्सा है। हम उनके दिव्य आशीर्वाद की कामना करते हैं ताकि आयोजन सफल और शांतिपूर्ण रहे।'
ओडिशा क्रिकेट के सचिव संजय बेहेरा और एसोसिएशन से जुड़े कई अधिकारी रविवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मैच का पहला टिकट भगवान के चरणों में अर्पित किया। ओसीए अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम 'प्रतीकात्मक निमंत्रण' है ताकि मैच सुचारू रूप से संपन्न हो और दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए वातावरण शुभ बना रहे। संजय बेहेरा ने कहा, 'पहला टिकट भगवान जगन्नाथ के चरणों में समर्पित करना हमारी परंपरा का हिस्सा है। हम उनके दिव्य आशीर्वाद की कामना करते हैं ताकि आयोजन सफल और शांतिपूर्ण रहे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने भी खरीदे टिकट
इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी आगामी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टिकट खरीदे। ओसीए अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती और संजय बेहेरा मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे और उन्हें टिकट सौंपे। इस मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि राज्य सरकार भी मैच को बड़े आयोजन के रूप में देख रही है, जिसमें भारी भीड़ और उत्साह की उम्मीद है।
इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी आगामी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टिकट खरीदे। ओसीए अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती और संजय बेहेरा मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे और उन्हें टिकट सौंपे। इस मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि राज्य सरकार भी मैच को बड़े आयोजन के रूप में देख रही है, जिसमें भारी भीड़ और उत्साह की उम्मीद है।
बाराबती स्टेडियम तैयार
आयोजकों के मुताबिक, स्टेडियम में सुरक्षा, यातायात और दर्शक सुविधाओं की तैयारी तेज़ी से जारी है। प्रशंसकों में भी उत्साह नजर आ रहा है क्योंकि लंबे अंतराल के बाद कटक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है।
आयोजकों के मुताबिक, स्टेडियम में सुरक्षा, यातायात और दर्शक सुविधाओं की तैयारी तेज़ी से जारी है। प्रशंसकों में भी उत्साह नजर आ रहा है क्योंकि लंबे अंतराल के बाद कटक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है।
पहले वनडे मैच में क्या हुआ?
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 11 रन पर तीन विकेट खो दिए। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन बनाने में कामयाब रही, लेकिन 17 रन से मैच हार गई। मार्को यानसेन ने 39 गेंद पर 70 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंद में 67 रन बनाए। भारत के लिए हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 11 रन पर तीन विकेट खो दिए। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन बनाने में कामयाब रही, लेकिन 17 रन से मैच हार गई। मार्को यानसेन ने 39 गेंद पर 70 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंद में 67 रन बनाए। भारत के लिए हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले।