{"_id":"692d5d9cbbd3f88301016b82","slug":"south-africa-star-all-rounder-chloe-tryon-gets-engaged-girlfriend-michelle-nattivelle-shares-romantic-photos-2025-12-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Chloe Tryon Engaged: दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर ने गर्लफ्रैंड से की सगाई, घुटने के बल बैठकर किया प्रपोज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Chloe Tryon Engaged: दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर ने गर्लफ्रैंड से की सगाई, घुटने के बल बैठकर किया प्रपोज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, केप टाउन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 01 Dec 2025 02:49 PM IST
सार
क्लो और मिशेल की सगाई ने क्रिकेट फ्रैटर्निटी और फैन्स के बीच खुशनुमा माहौल बना दिया है। सोशल मीडिया पर क्लो ट्रायोन और #एंगेज्ड टू मिशेल ट्रेंड कर रहे हैं।
विज्ञापन
क्लो (बाएं) और मिशेल (दाएं)
- फोटो : Instagram
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की चर्चित ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन ने अपनी पार्टनर मिशेल नटिवेल के साथ सगाई कर ली है। लंबे समय से रिलेशनशिप में रही यह जोड़ी आखिरकार आधिकारिक रूप से नई शुरुआत करने जा रही है। क्लो ने बेहद रोमांटिक अंदाज में घुटने के बल बैठकर मिशेल को प्रपोज किया। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैन्स इस कपल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Trending Videos
क्लो (दाएं) और मिशेल (बाएं)
- फोटो : Instagram
सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
29 नवंबर को हुए इस खास मौके पर क्लो ट्रायोन ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम दोनों जिंदगी भर के लिए साथ।' तस्वीरों में दोनों बेहद खुश और प्यार में डूबी नजर आ रही हैं। ट्रायोन और मिशेल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रही थीं और अब यह ऑफिशियल घोषणा सेलेब्रेशन मोड में बदल चुकी है।
29 नवंबर को हुए इस खास मौके पर क्लो ट्रायोन ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम दोनों जिंदगी भर के लिए साथ।' तस्वीरों में दोनों बेहद खुश और प्यार में डूबी नजर आ रही हैं। ट्रायोन और मिशेल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रही थीं और अब यह ऑफिशियल घोषणा सेलेब्रेशन मोड में बदल चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्लो (बाएं) और मिशेल (दाएं)
- फोटो : Instagram
क्लो ट्रायोन का क्रिकेट करियर
31 वर्षीय क्लो ट्रायोन दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का एक बेहद अहम हिस्सा रही हैं। वह हाल ही में खेले गए महिला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में शामिल थीं, जहां दक्षिण अफ्रीका फाइनल तक पहुंचा, लेकिन भारत ने 52 रनों के अंतर से खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन टेस्ट में 119 रन बनाए हैं और चार विकेट झटके हैं।
31 वर्षीय क्लो ट्रायोन दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का एक बेहद अहम हिस्सा रही हैं। वह हाल ही में खेले गए महिला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में शामिल थीं, जहां दक्षिण अफ्रीका फाइनल तक पहुंचा, लेकिन भारत ने 52 रनों के अंतर से खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन टेस्ट में 119 रन बनाए हैं और चार विकेट झटके हैं।
View this post on Instagram
क्लो (बाएं) और मिशेल (दाएं)
- फोटो : Instagram
वहीं, 124 वनडे मैचों में क्लो के नाम 26.65 की औसत से 2292 रन हैं। इनमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। क्लो ने वनडे में 62 विकेट भी लिए हैं। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 113 मैचों में 1283 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 39 विकेट भी झटके हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमता उन्हें विश्व क्रिकेट की प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल करती है।
विज्ञापन
क्लो (बाएं) और मिशेल (दाएं)
- फोटो : Instagram
मिशेल नटिवेल कौन हैं?
मिशेल नटिवेल एक कंटेंट क्रिएटर, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं। उनके सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं। टिकटॉक पर उनके करीब एक लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह डांस, ट्रैवल और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं।
मिशेल नटिवेल एक कंटेंट क्रिएटर, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं। उनके सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं। टिकटॉक पर उनके करीब एक लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह डांस, ट्रैवल और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं।