सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Hema Malini Reaction On Late Husband Dharmendra final days also break silence on actor quick private funeral

'आखिरी दिनों में वे बहुत कष्ट में थे'; धर्मेंद्र को याद कर हेमा मालिनी की छलकीं आखें; इस बात का जताया अफसोस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 01 Dec 2025 01:45 PM IST
सार

Hema Malini On Dharmendra Final Days: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को एक हफ्ता हो गया है। 24 नवंबर 2025 को उनका निधन हुआ था। अभिनेता के निधन के बाद उनकी पत्नी व अभिनेत्री हेमा मालिनी से यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने मुलाकात की। इस दौरान हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के आखिरी दिनों पर बात की।

विज्ञापन
Hema Malini Reaction On Late Husband Dharmendra final days also break silence on actor quick private funeral
धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी से मिले फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धर्मेंद्र इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार 24 नवंबर को उन्होंने 89 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। प्राइवेट तरीके से देओल परिवार ने अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर  किया। बॉलीवुड के ही-मैन की अंतिम यात्रा में परिवार के अलावा कई फिल्मी हस्तियां भी पहुंचीं। मगर, फैंस अपने चहेते सितारे के अंतिम दर्शन नहीं कर सके। हाल ही में हेमा मालिनी ने जल्दबाजी में हुए धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर चुप्पी तोड़ी है और उनके आखिरी दिनों के बारे में बात की है।  

Trending Videos


हेमा मालिनी बोलीं- 'काश फॉर्महाउस पर मिल पाती'
यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने धर्मेंद्र के निधन के बाद हाल ही में हेमा मालिनी से मुलाकात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर हेमा संग तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने इस नोट में लिखा है कि हेमा मालिनी के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने एहसास हुआ कि वे कितनी गहरी उदासी में जी रही हैं। हेमा को अपने हमसफर धर्मेंद्र के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाने का अफसोस है। हेमा मालिनी ने अपनी कांपती आवाज में रेयामी के सामने कहा कि काश वे दो महीने पहले की तरह धर्मेंद्र से फॉर्महाउस पर मिल पातीं। साथ ही हेमा मालिनी ने कहा कि आखिरी दिनों में धर्मेंद्र सेहत की वजह से बेहद कष्ट में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Hamad Al Reyami (CINEMA 🎬)UAE (@hamadreyami)


'दुख को छिपाने की कोशिश करती रहीं हेमा'
निर्माता हमाद अल रेयामी ने अरेबिक भाषा में लंबा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है, 'शोक के तीसरे दिन मैं मशहूर आर्टिस्ट हेमा मालिनी से मिलने गया, जो दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की पत्नी हैं। यह पहली बार था, जब मैं उनसे आमने-सामने मिला था। हालांकि मैंने उन्हें पहले भी कई बार दूर से देखा था, लेकिन इस बार कुछ अलग था। यह एक दुखद अवसर था, ऐसा दुख जो लगभग समझ से बाहर है। मैं कितनी भी कोशिश कर लूं, मैं उनके साथ बैठा और मैं उनके चेहरे पर एक अंदरूनी उथल-पुथल देख सकता था जिसे वे पूरी तरह छिपाने की कोशिश कर रही थीं'।

पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल ने पहली बार सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन, बॉबी-अभय देओल ने भी किया कमेंट

हेमा ने कहा- 'काश...उनसे मिल पाती'
रेयामी ने आगे लिखा है, मुलाकात में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की कविताओं का जिक्र किया। उन्होंने याद करते हुए कहा कि किस तरह उन्होंने धर्मेंद्र से अपने आर्टिकल पब्लिश कराने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'अभी नहीं, पहले कुछ कविताएं पूरी कर लेने दो। मगर दुखद कि वक्त ने धर्मेंद्र को यह ख्वाहिश पूरी नहीं करने दी'। फिल्ममेकर ने लिखा, 'हेमा ने कांपती हुई आवाज में मुझसे कहा, 'काश मैं फॉर्महाउस पर उनके साथ होती, जहां दो महीने पहले उनसे मिली थी' 

क्यों किया गया जल्दबाजी में अंतिम संस्कार?
हेमा मालिनी ने इस दौरान जल्दबाजी में प्राइवेट तरीके से हुए अभिनेता के अंतिम संस्कार के फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र हमेशा से चाहते थे कि उन्हें मजबूत देखा जाए। परिवार वाले भी उन्हें कभी कमजोर या बीमार न देखें। उनके आखिरी दिन बहुत दर्दनाक थे और उन्हें लगा कि फैंस को उन्हें उनकी पूरी ताकत के साथ याद रखना चाहिए न कि उनके दुख के साथ। फिर उन्होंने बहुत दुख के साथ कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनके फैंस को उन्हें आखिरी बार देखने का मौका नहीं मिला। रेयामी ने आगे लिखा, 'जब मैं जाने के लिए तैयार था तो मैंने हेमा मालिनी से बहुत शर्माते हुए उनके साथ एक फोटो लेने के लिए कहा, क्योंकि मेरे पास उनके साथ कोई फोटो नहीं थी। और, उनका रिएक्शन वैसा ही था, जैसा हमेशा धर्मेंद्र का रिएक्शन होता था। चेहरे पर मुस्कान और स्वागतभरा। मेरे हमेशा के हीरो लेजेंडरी सुपरस्टार धर्मेंद्र को अलविदा'।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed