सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Filmmaker Ashok Pandit Criticized Jaya Bachchan Statement On Paparazzi Culture Says It Is Snobbish Elitism

जया बच्चन ने पैपराजी को लताड़ा तो भड़के अशोक पंडित, बोले- 'एक्टर्स खुद ही उन्हें बुलाते हैं'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 01 Dec 2025 01:10 PM IST
सार

Ashok Pandit On Jaya Bachchan: जया बच्चन ने एक दिन पहले ही पैपराजी कल्चर पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब जया बच्चन के बयान की फिल्ममेकर अशोक पंडित ने आलोचना की है।

विज्ञापन
Filmmaker Ashok Pandit Criticized Jaya Bachchan Statement On Paparazzi Culture Says It Is Snobbish Elitism
अशोक पंडित और जया बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री जया बच्चन ने हाल ही में पैपराजी पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने पैपराजी के पहनावे और उनरे रवैये तक पर अपनी गुस्सा जाहिर की थी। अब फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जया बच्चन के रवैये व प्रतिक्रिया की आलोचना की है। उन्होंने एक नोट साझा करके जया बच्चन के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे घमंडी करार दिया।

Trending Videos

पूरे पैपराजी समुदाय को नीचा दिखाने वाला बयान
अशोक पंडित ने साझा किए अपने नोट में लिखा, पैपराजी के खिलाफ जया बच्चन के बयान से घमंड की बू आ रही है। कुछ पैपराजी की आक्रामक कवरेज की आलोचना करना एक बात है, लेकिन पूरी तरह से क्लासिक टिप्पणियों से भरे इस पेशे को पूरी तरह से नीचा दिखाना हमारी फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर सदस्य व एक सांसद के लिए अच्छा नहीं है। अभिनेत्री कुछ व्यक्तियों के व्यवहार की आलोचना करने के लिए स्वतंत्र थीं, लेकिन उनकी टिप्पणियों से मेहनती पेशेवरों के पूरे समुदाय का अपमान हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ashoke Pandit (@ashokepandit1)


 

अपने अंदर झांकें जया बच्चन
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि वे मेहनती पेशेवर हैं और अपना काम कर रहे हैं। इसके लिए अक्सर उन्हें सितारों और उनकी पीआर टीमों द्वारा बुलाया जाता है। इसलिए अगर उन्हें पैपराजी कल्चर से इतनी ही परेशानी है, तो इस बेवजह की नाराजगी के बजाय अपने अंदर झांकने का समय आ गया है।

यह खबर भी पढ़ेंः पैपराजी कल्चर पर भड़कीं जया बच्चन; बोलीं- 'कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं?'

जया बच्चन ने की थी ऐसी टिप्पणी
हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलते हुए जया बच्चन ने कहा था कि मीडिया के साथ मेरा रिश्ता शानदार है। मैं मीडिया की उपज हूं, लेकिन पैपराजी के साथ मेरा रिश्ता जीरो है। ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें इस देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है? आप इन्हें मीडिया कहते हैं? मेरे पिता एक पत्रकार थे। ऐसे लोगों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। लेकिन ये लोग जो तंग, गंदे ड्रेनपाइप पैंट पहनते हैं और हाथ में मोबाइल फोन लिए रहते हैं, क्या उन्हें लगता है कि उनके हाथ में मोबाइल इसलिए है ताकि वे आपकी तस्वीर ले सकें?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed