Samantha-Raj Love Story: प्यार...डेटिंग और शादी; खूबसूरत है सामंथा और राज की लव स्टोरी; कैसे हुई शुरू?
Samantha And Raj Nidimoru Love Story: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों अपने अफेयर को लेकर काफी वक्त से सुर्खियों में थे। इनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई? पढ़िए इस रिपोर्ट में...
विस्तार
साल 2021 में नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा रुथ की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके सोशल मीडिया पोस्ट में तब उनकी उदासी और तकलीफ साफ नजर आती थी। वक्त गुजरा और एक बार फिर सामंथा की जिंदगी में प्यार की दस्तक हुई। राज निदिमोरु के रूप में सामंथा को फिर प्यार मिला। आज पहली दिसंबर को दोनों ने शादी रचा ली है।
काफी वक्त से थे प्यार के चर्चे
यूं तो काफी वक्त से सामंथा और राज के प्यार के चर्चे फिल्मी गलियारों में चल रहे थे। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया। सामंथा के सोशल मीडिया पोस्ट में भी राज के प्यार की खुशबू बिखर गई थी। मगर, दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से अफेयर की चर्चाओं पर कुछ नहीं कहा। इस साल सितंबर में पहली बार सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें प्यार को लेकर कुछ लाइनें लिखीं। इसके बाद सुगबुगाहट शुरू हुई कि शायद अभिनेत्री की जिंदगी में किसी की एंट्री हो गई है।
सामंथा ने जो पोस्ट लिखा था उसकी चंद लाइनें इस तरह हैं:
किसी ने मुझे नहीं बताया कि मैं पहले से ही पूरी हूं
किसी ने मुझे नहीं बताया कि
प्यार... असली प्यार...
मुझे वैसा ही पाएगा जैसी मैं हूं
बिना मुझे ऐसे बदले
जैसा मैं कभी नहीं बनना चाहती थी
इसके पहले सामंथा के कुछ और सोशल मीडिया पोस्ट ने राज के साथ उनके अफेयर की खबरों को और हवा दी। एक पोस्ट में दोनों को साथ में छुट्टियां मनाते देखा गया, जहां सामंथा और राज यूएसए की सड़कों पर बाहों में बाहें डाले साथ दिखे। उस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट किया था कि आपने अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया क्या?
फिल्ममेकर हैं राज निदिमोरु
सामंथा जहां चर्चित अभिनेत्री हैं, वहीं राज एक फिल्ममेकर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात साल 2021 में रिलीज हुई सीरीज फैमिली मैन 2 की मेकिंग के दौरान हुई थी। यह वही साल था, जब नागा चैतन्य के साथ सामंथा का तलाक हुआ। सामंथा और राज को शादी से पहले कई मौकों पर साथ देखा गया है। दोनों को पहली बार पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स के मैच के दौरान साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं। पिछले महीने सामंथा ने अपने प्रोडक्शन हाउस की आगामी फिल्म ‘मा इंति बांगारम’ के मुहूर्त के दौरान भी राज मौजूद दिखे। कपल ने दिवाली का त्योहार भी साथ मनाया।
साथ काम कर चुके हैं सामंथा और राज?
निर्माता राज निदिमोरु को 'शोर इन द सिटी', 'सिनेमा बंदी', और 'अनपॉज्ड' जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'द फैमिली मैन', 'सिटाडेल: हनी बनी', और 'फर्जी' जैसी पॉपुलर सीरीज के लिए जाना जाता है। सामंथा और राज 'द फैमिली मैन 2' और 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसे प्रोजेक्ट्स में साथ काम भी कर चुके हैं। राज और सामंथा अब जीवनसाथी बन चुके हैं। यह दोनों की ही दूसरी शादी है। सामंथा की पहली शादी नागा चैतन्य से 2017 में हुई थी और 2021 में तलाक हो गया। नागा ने बीते वर्ष शोभिता धुलिपाला से शादी रचाई। वहीं, राज की पहली शादी श्यामली डे से हुई थी, जिनसे उनका तलाक हो चुका है।