सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Google invites applications for 2026 PhD Software Engineer paid internship in India

Google Summer Internship: गूगल की समर 2026 इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू, पीएचडी वाले छात्र कर सकते हैं अप्लाई

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sun, 02 Nov 2025 12:08 PM IST
सार

Google 2026 PhD Internship: गूगल ने समर 2026 के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर पीएचडी इंटर्नशिप के आवेदन शुरू किए हैं। यह 12–14 सप्ताह की पेड इंटर्नशिप बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में होगी। उम्मीदवार गूगल करियर्स वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
 

विज्ञापन
Google invites applications for 2026 PhD Software Engineer paid internship in India
Google 2026 PhD Internship - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Google 2026 PhD Internship: गूगल ने समर 2026 के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर पीएचडी इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह इंटर्नशिप भारत के तीन शहरों बेंगलुरु (कर्नाटक), हैदराबाद (तेलंगाना) और पुणे (महाराष्ट्र) में उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार Google Careers वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



गूगल ने कहा है, "हमारे साथ जुड़ें एक अनोखी 12 से 14 सप्ताह की पेड इंटर्नशिप के लिए, जो व्यक्तिगत और पेशेवर विकास, एक्जिक्यूटिव स्पीकर सीरीज और कम्युनिटी बिल्डिंग का अवसर देती है।"
विज्ञापन
विज्ञापन


यह Software Engineering Internship Program प्रतिभागियों को जटिल कंप्यूटर साइंस समस्याओं पर काम करने, स्केलेबल और डिस्ट्रिब्यूटेड सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित करने और कई छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स पर सहयोग करने का मौका देगा।

गूगल के अनुसार, एक इंटर्न के रूप में उम्मीदवार किसी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करेंगे जो कंपनी की आवश्यकताओं के लिए महत्वपूर्ण होगा। कंपनी ने कहा, “हम ऐसे इंजीनियर चाहते हैं जो बहुमुखी और उत्साही हों, और तकनीक को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इंटर्न डिजाइन, टेस्टिंग, डिप्लॉयमेंट और सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस का काम करेंगे।”

जिम्मेदारियां

  • टीम में उत्पादक और नवाचारी माहौल बनाए रखना।
  • साथियों, प्रबंधकों और अन्य टीमों के साथ मिलकर काम करना।
  • गूगल उत्पादों के लिए स्केलेबल इंजीनियरिंग समाधान विकसित करना।
  • जानकारी का विश्लेषण कर प्रभावी समाधान चुनना।
  • कंप्यूटर साइंस के ज्ञान को वास्तविक समस्याओं में लागू करना।

 

आवश्यक योग्यताए

  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या किसी तकनीकी क्षेत्र में PhD प्रोग्राम कर रहे हों।
  • कम से कम एक सामान्य प्रोग्रामिंग भाषा (Java, C/C++, Python, JavaScript, Go आदि) का अनुभव हो।
  • Unix/Linux वातावरण में काम करने का अनुभव हो।
  • डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम और सॉफ्टवेयर डिजाइन की समझ हो।

 

वांछित योग्यताए

  • Algorithms, Architecture, Artificial Intelligence, Compilers, Databases, Data Mining, Distributed Systems, Machine Learning, Networking या Systems जैसे क्षेत्रों में रिसर्च अनुभव।
  • C/C++, C#, Java, JavaScript, Python, Objective-C, Go आदि भाषाओं में प्रोग्रामिंग अनुभव।
  • कंप्यूटर साइंस में डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम और सॉफ्टवेयर डिजाइन की दक्षता।


गूगल की भर्ती टीम उम्मीदवार के रिज़्यूमे के आधार पर तय करेगी कि वह किस पद के लिए उपयुक्त है। हालांकि, गूगल ने इंटर्नशिप के स्टाइपेंड या वेतन की जानकारी साझा नहीं की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed