Haryana: हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न में बदलाव, मेंस में दो नए पेपर शामिल; 400 अंकों का होगा प्रीलिम्स
HCS Exam 2026: हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने HCS परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है, जिसके तहत अब प्रीलिम्स 400 अंकों का होगा और मेंस परीक्षा में दो नए पेपर जोड़े गए हैं। अभ्यर्थियों को अब नए पैटर्न के अनुसार ही अपनी तैयारी करनी होगी।
विस्तार
Haryana: हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा (HCS 2026) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। राज्य सरकार ने एचसीएस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। अब प्रीलिम्स का पेपर 400 अंकों का होगा, जिसमें दो पेपर शामिल होंगे। इसके साथ ही मेंस परीक्षा में भी जरूरी बदलाव किए गए हैं, जो उम्मीदवार हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अब नए पैटर्न के अनुसार ही पढ़ाई करनी होगी।
हरियाणा सरकार ने HCS परीक्षा परीक्षा के पाठ्यक्रम में संशोधन किया है। प्रारंभिक परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र होंगे।
विज्ञापनविज्ञापन
मुख्य परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी जिसमें सामान्य अध्ययन के 4 पेपर शामिल किए गए हैं। इसमें कुल छह वर्णनात्मक प्रश्नपत्र होंगे,… — DPR Haryana (@DiprHaryana) January 8, 2026
हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा का नया पैटर्न
हरियाणा के सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग (Haryana DPR) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’के माध्यम से यह जानकारी दी है कि हरियाणा सिविल सेवा (HCS) परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा अब 400 अंकों की होगी, जिसमें दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र शामिल होंगे।मुख्य परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन के 4 पेपर होंगे और कुछ वर्णात्मक प्रश्नपत्र भी शामिल किए गए हैं। प्रत्येक प्रश्नपत्र की अवधि 3 घंटे और अंक 100 तय किए गए हैं। उम्मीदवारों को अब नए पैटर्न के अनुसार ही तैयारी करनी होगी ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा का पुराना पैटर्न
पुराने पैटर्न के अनुसार, हरियाणा सिविल सेवा (HCS) की प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होते थे - जनरल स्टडीज और सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT), कुल 200 अंक के। मेंस परीक्षा में चार पेपर होते थे, जिसमें इंग्लिश और हिंदी 100-100 अंक के, और जनरल स्टडीज व ऑप्शनल सब्जेक्ट 200-200 अंक के होते थे। कुल मिलाकर मेंस परीक्षा 600 अंकों की होती थी।
अब परीक्षा पैटर्न बदल गया है। प्रीलिम्स अब 400 अंकों का होगा और मेंस में 6 पेपर होंगे। इसमें दो नए पेपर शामिल किए गए हैं।
समझें चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) शामिल हैं, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, केवल वही आगे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।